24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: ऋषभ पंत सीरीज से बाहर! इतने दिन आराम करने की मिली सलाह

IND vs ENG, Manchester Test: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल. चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन दाहिनें पैर में लगी थी चोट. चोटिल पंत को डॉक्टर्स ने दी 6 हफ्तें आराम करने की सलाह. ल्कि सीरीज के आखिरी मैच में भी उनकी वापसी की संभावना नहीं के बराबर है.

IND vs ENG, Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी और बुरी खबर सामने आई है. मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. खबरों के मुताबिक, उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है और अब वे न केवल मौजूदा टेस्ट से बाहर हो गए हैं, बल्कि सीरीज के आखिरी मैच में भी उनकी वापसी की संभावना नहीं के बराबर है.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा पंत की देखभाल की जा रही है. सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक जांच के बाद बताया गया है कि ऋषभ पंत को कम से कम छह सप्ताह का आराम करना होगा. ऐसे में उनका मैदान पर दोबारा उतरना इस सीरीज में अब मुमकिन नहीं है. पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को न केवल एक अनुभवी विकेटकीपर की कमी खलेगी, बल्कि एक विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज का विकल्प तलाशना भी चुनौतीपूर्ण होगा.

IND vs ENG: वोक्स की बॉल पर लगी चोट

चौथे टेस्ट के दौरान यह घटना उस समय घटी जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भारतीय पारी का अहम ओवर फेंक रहे थे. उनकी एक तेज बाउंसर सीधे पंत के पैर पर आकर लगी. बॉल इतनी तेज थी कि पंत वहीं पिच पर ही दर्द से तड़पते हुए नज़र आए. इस बॉल पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर द्वारा नॉट आउट दिए जाने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने तुरंत DRS भी लिया, लेकिन रिप्ले में साफ हो गया कि बॉल स्टंप्स को मिस कर रही थी और पंत आउट नहीं थे.

हालांकि पंत बच तो गए, लेकिन इस गेंद ने उन्हें गहरी चोट पहुंचाई. इसके बाद वे कुछ देर तक पिच पर ही लेटे रहे और BCCI की मेडिकल टीम फौरन मैदान पर पहुंची. जब उनका मोजा उतारा गया तो पता चला कि उनके पैर से खून निकल रहा है और दाहिने पैर पर चोट वाली जगह पर काफी सूजन भी थी.

चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत गोल्फ कार्ट के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया. प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सिर्फ एक मामूली चोट हो सकती है, लेकिन एक्स-रे और स्कैन के बाद फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. टीम प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, लेकिन फिलहाल यह तय हो गया है कि पंत अब इस टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे.

सीरीज में भारत के लिए बड़ा झटका

ऋषभ पंत टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद और आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं. खासकर इंग्लैंड जैसे विपक्ष के खिलाफ उनके अटैकिंग शॉट्स कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाल चुके हैं. उनकी गैरमौजूदगी में भारत की मिडिल ऑर्डर कमजोर दिख सकती है.

पंत टेस्ट क्रिकेट में अब तक कई यादगार पारियां खेल चुके हैं, जिनमें गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी विजयी पारी सबसे प्रमुख मानी जाती है. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने पिछले टेस्ट में बेहतरीन अर्धशतक लगाया था और वह शानदार फॉर्म में थे.

ये भी पढे…

अमावस्या की चौदहवीं का चांद! वो बदनसीब जिसके सामने 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, उसके नसीब में आई केवल खाक

आयुष म्हात्रे ने काटा गदर, एक साथ तोड़ा 24 साल पुराना कोच मैकुलम और गंभीर का रिकॉर्ड

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel