IND vs ENG Manchester Test: भारत और इंग्लैड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं. इस सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. तीन मैच के बाद टीम इंडिया 1-2 से इस सीरीज में पीछे चल रही है. चौथा मैच इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच है.
लॉर्ड्स में भारत को 22 रन से मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया के लिए संभव प्लेइंग इलेवन का भी बता दी है.
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन को बताया. इस टीम में उन्होंने बड़े बदलाव किए हैं. टीम से उन्होंने इस खिलाड़ी को बाहर भी भेजा है. वहीं एक ऐसे खिलाड़ी को साथ में जोड़ने को कहा जो अभी तक इस दौरे के एक भी मैच में नहीं खेला है.
इसके अलावा संजय ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की भी बात की और कहा की वह लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इस यंग इंडियन टीम को पूरे 10 अंक देंगे. “भले ही कोई भी रिजल्ट रहा हो, लेकिन टीम ने अपना पूरा बेस्ट दिया है. अगर कोई चुक हुई है तो ये यंग इंडिया आगे उस पर काम भी करेगा. टीम ने अपना बेस्ट दिया इसीलिए में इस टीम को 10 में से 10 अंक दे रहा हूं. इस टीम ने इतना पास जाकर मैच जरूर गंवाया है, लेकिन टीम ने ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन किया.”
IND vs ENG: तीसरे नंबर पर कौन खेलेगा
इसके बाद संजय मांजरेकर ने कहा मैनचेस्टर में ओपनर के तौर पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ही खिलाने खिलाना चाहता हूं. इसके बाद उन्होंने तीसरे नंबर पर पहले मैच में खेले साई सुदर्शन की बात की और फिर दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में इस स्थान पर करुण नायर को टीम ने खिलाया. जिसकों लेकर संजय मांजरेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मांजरेकर ने कहा उनकी पसंद नंबर तीन पर साईं सुदर्शन हैं. टीम को लंबे समय के हिसाब से सोचते हुए देखना चाहिए और तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को खिलाना चाहिए. आगे उन्होंने कहा की अभी तक दोनों में से किसी ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है मगर करुण को तीन मौके मिले हैं और सुदर्शन को सिर्फ पहले मैच में ही खिलाया गया था और साई लंबी रेस के खिलाड़ी है तो उनकों मौका देना चाहिए.
चार नंबर के लिए युवा कप्तान शुभमन गिल को ही खेलना चाहिए, वो इस नंबर पर अच्छा खेल रहे हैं. पांच नंबर के लिए मांजरेकर की पसंद उप कप्तान ऋषभ पंत है. लेकिन वो छठें नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी को खिलाना चाहते है. इसके बाद वो रवींद्र जडेजा को सात नंबर पर खिलाकर टीम को एक संतुलन दिलाना चाहते हैं.
कुलदीप के खेलने पर दिया बड़ा बयान
संजय मांजरेकर ने दूसरे स्पिनर के खेलने वाले सवाल पर कहा कि कुलदीप यादव एक शानदार गेंदबाज हैं और उनकों बाहर बिठाना इतना आसान नहीं होगा किसी भी कप्तान के लिए. लेकिन जैसा प्रदर्शन वॉशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स में किया है उसके बाद उनको टीम से बाहर करना मुश्किल है. दूसरी पारी में चार विकेट लेना और उनसे बल्लेबाजी की भी उम्मीद टीम को रहती है. तो शायद कुलदीप चौथे टेस्ट में भी नजर नहीं आए. मेरी भी पसंद अभी के लिए वॉशिंगटन सुंदर ही हैं.
तेज गेंदबाजों की बात करते हुए मांजरेकर बोले की जसप्रीत बुमराह को ओल्ड ट्रेफर्ड में खेलना होगा और उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज को टीम का हिस्सा होना चाहिए. लेकिन आकाशदीप के टीम में रहने को लेकर उन्होंने सावल खड़े किए. अपनी बात में आगे संजय मांजरेकर कहते है कि हम पहले भी ऐसा देख चुके हैं कि आकाशदीप भारत में एक मैच में अच्छा खेलने के बाद शांत पड़ गए थे और अगले मैच में उनका प्रदर्शन सामान्य था. इसके अलावा हम इस सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा को भी खिलाकर देख चुके हैं. मुझे लगता है कि इस मैच में बांए हाथ के तेज गेंदबाज आर्शदीप सिंह को इस मैच में खेलने का मौका मिलना चाहिए. अर्शदीप के आने से बुमराह का वर्कलोड भी कम होगा.
मांजरेकर की प्लेइंग XI:
शुभमन गिल(कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल,साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढे…
IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच से पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, ‘गिल की परीक्षा अब शुरू’
शुभमन गिल को करने होंगे ये 7 काम, तभी मिलेगी मैनचेस्टर में जीत, वरना हाथ से जाएगी सीरीज