Ind vs Eng Michael Waugh On Shubhman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले अब पूरे हो चुके हैं. इस सीरीज में अभी 2-1 के साथ इंग्लैड बढत बनाए हुए है. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से मात देकर मैच को अपने नाम किया. इस मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
गिल की तकनीकी कमजोरी पर वॉन की टिप्पणी
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी शाम शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि गिल इस पारी में उतने शांत और तकनीकी रूप से सधे हुए नजर नहीं आए, जितने वह आमतौर पर होते हैं. वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा, “जब चौथे दिन शाम को शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए, तो वह पहले की तरह तकनीकी रूप से मजबूत और शांत नहीं दिखे.” हालांकि यह जरूर माना कि भारत की टीम ने मुकाबले में जोरदार लड़ाई लड़ी.
गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे हैं. हेडिंग्ले टेस्ट में उन्होंने शतक लगाया, जबकि बर्मिंघम में उन्होंने शतक और दोहरा शतक जड़ते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े. भारत ने बर्मिंघम टेस्ट 336 रनों से जीता था. मगर लॉर्ड्स में गिल का प्रदर्शन फीका रहा, जहां उन्होंने सिर्फ 16 और 6 रन बनाए और भारत यह मैच 22 रन से हार गया.
स्टोक्स की कप्तानी ने पलटा मैच
माइकल वॉन ने इंग्लैंड की रोमांचक जीत का श्रेय कप्तान बेन स्टोक्स की आक्रामक और कभी हार न मानने वाली सोच को दिया. उन्होंने कहा, “बेन स्टोक्स जैसा कप्तान इंग्लैंड के पास पहले कभी नहीं था. वह हार मानते ही नहीं. जब टीम अच्छा नहीं खेल रही होती, तब भी वह मैच अपनी मेहनत और खेल से पलट देते हैं.”
इस जीत से इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 की बढ़त मिल गई. वॉन ने कहा कि पूरी टीम में स्टोक्स की सोच झलकती है, और यही इंग्लैंड की जीत की असली वजह रही.
स्टोक्स ने मैच में 5 विकेट लिए और 44 व 33 रनों की अहम पारियां खेलीं. उन्होंने पहली पारी में ऋषभ पंत को रन आउट कर भारत की स्थिति को कमजोर किया, जिसे वॉन ने मैच का टर्निंग पॉइंट बताया. उन्होंने कहा, “तीसरे दिन जब भारत मैच पर पकड़ बना रहा था, तब स्टोक्स का वह शानदार रन आउट निर्णायक साबित हुआ.”
ये भी पढे…
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के बाद प्रिंस चार्ल्स III से मिली भारतीय टीम, महिला टीम भी मौजूद
IND vs ENG: बशीर की जगह इस खिलाड़ी को टीम में मिली जगह, आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी