IND vs ENG Mohammad Siraj and Harry Brook Heated Argument: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाते हैं. विराट कोहली के सान्निध्य में परिपक्व हुए ‘डीएसपी साहब’ ने ऑस्ट्रेलिया में इसका बखूबी इस्तेमाल किया था. लेकिन लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान उनकी यही आक्रामकता उन पर भारी पड़ गई. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जब सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को स्लेज करने की कोशिश की, तो उसका जवाब उन्हें करारी बाउंड्री के रूप में मिला.
यह वाकया इंग्लैंड की पारी के 84वें ओवर में हुआ, जब एक गेंद ब्रूक के पैड्स पर जाकर लगी. इसके बाद सिराज क्रीज पर रुक गए और उन्होंने ब्रूक को तीखी नजरों से देखा. इसी बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच माहौल थोड़ा गर्म हो गया. शुरुआत में सिराज ने कोई बात नहीं कही, लेकिन जब ब्रूक ने हाथ हिलाकर कुछ प्रतिक्रिया दी, तो सिराज ने भी जवाब देने में देर नहीं की और दोनों के बीच हल्की नोकझोंक हो गई. इस पर कमेंट करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ये देखिए भैया ये वर्बल डिंग-डांग शुरू हो गई है.
👀😯🗣️ Tensions rising in the middle!#MohammedSiraj and #HarryBrook in a fiery exchange as the heat is on at Headingley! 🔥#ENGvIND 1st Test Day 3 LIVE NOW Streaming on JioHotstar 👉 https://t.co/SIJ5ri9fiC pic.twitter.com/nKZTSeFZt1
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 22, 2025
इस टकराव के बाद हैरी ब्रूक ने अपना गियर बदल दिया और उसी ओवर में सिराज की गेंदों पर 6, 4, 4 की ताबड़तोड़ बाउंड्री लगाकर पलटवार किया. दिलचस्प बात यह रही कि इससे ठीक एक ओवर पहले ब्रूक का कैच यशस्वी जायसवाल ने टपका दिया था, जिसका फायदा उन्होंने बखूबी उठाया. ब्रूक इस मैच में काफी लकी रहे. उन्हें तीन-तीन जीवनदान मिले. इन मौकों का फायदा उठाते हुए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ब्रूक 90 के पार पहुंच गए, हालांकि वह शतक से सिर्फ एक रन दूर रह गए और 99 के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे.
Harry brook giving belt treatment to Mohammad Siraj official pic.twitter.com/hGMNCiDvK9
— Tabish (@AaqibMushtaq00) June 22, 2025
इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के 471 रनों के जवाब में पहली पारी में 465 रन बनाए. ओली पोप ने शानदार शतक लगाया, जबकि ब्रूक ने 99 रन की आक्रामक पारी खेली. भारत को पहली पारी के आधार पर 6 रनों की लीड मिली. तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त हो गया. हालांकि स्टंप्स तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 47 रन बनाकर नाबाद हैं और कप्तान शुभमन गिल (6*) उनका साथ दे रहे हैं. भारत अब तक 96 रनों की बढ़त ले चुका है और मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है.
बुमराह के नौ विकेट होते अगर…, सचिन तेंदुलकर ने जस्सी की तारीफ की और इन फील्डर्स को ‘लताड़ा’
पहले टेस्ट में जीत के लिए कितना रन होगा काफी? ओली पोप चाहते हैं कम से कम, भारत को बनाने होंगे इतने