24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘वर्बल डिंग-डांग शुरू’, सिराज और ब्रूक के तनातनी वाले तेवर पर सिद्धू ने लगाया तड़का, देखें कौन किस पर पड़ा भारी

IND vs ENG Mohammad Siraj and Harry Brook Heated Argument: आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर मोहम्मद सिराज को लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक से पंगा लेना भारी पड़ गया. स्लेजिंग की कोशिश पर ब्रूक ने सिराज की गेंदों पर करारे शॉट्स जड़े और दबाव वापस उन पर डाल दिया. विराट कोहली के नेतृत्व में परिपक्व हुए सिराज ने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में अपनी आक्रामकता का सफल इस्तेमाल किया था, लेकिन इस बार नतीजा उल्टा रहा.

IND vs ENG Mohammad Siraj and Harry Brook Heated Argument: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाते हैं. विराट कोहली के सान्निध्य में परिपक्व हुए ‘डीएसपी साहब’ ने ऑस्ट्रेलिया में इसका बखूबी इस्तेमाल किया था. लेकिन लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान उनकी यही आक्रामकता उन पर भारी पड़ गई. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जब सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को स्लेज करने की कोशिश की, तो उसका जवाब उन्हें करारी बाउंड्री के रूप में मिला.

यह वाकया इंग्लैंड की पारी के 84वें ओवर में हुआ, जब एक गेंद ब्रूक के पैड्स पर जाकर लगी. इसके बाद सिराज क्रीज पर रुक गए और उन्होंने ब्रूक को तीखी नजरों से देखा. इसी बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच माहौल थोड़ा गर्म हो गया. शुरुआत में सिराज ने कोई बात नहीं कही, लेकिन जब ब्रूक ने हाथ हिलाकर कुछ प्रतिक्रिया दी, तो सिराज ने भी जवाब देने में देर नहीं की और दोनों के बीच हल्की नोकझोंक हो गई. इस पर कमेंट करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ये देखिए भैया ये वर्बल डिंग-डांग शुरू हो गई है. 

इस टकराव के बाद हैरी ब्रूक ने अपना गियर बदल दिया और उसी ओवर में सिराज की गेंदों पर 6, 4, 4 की ताबड़तोड़ बाउंड्री लगाकर पलटवार किया. दिलचस्प बात यह रही कि इससे ठीक एक ओवर पहले ब्रूक का कैच यशस्वी जायसवाल ने टपका दिया था, जिसका फायदा उन्होंने बखूबी उठाया. ब्रूक इस मैच में काफी लकी रहे. उन्हें तीन-तीन जीवनदान मिले. इन मौकों का फायदा उठाते हुए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ब्रूक 90 के पार पहुंच गए, हालांकि वह शतक से सिर्फ एक रन दूर रह गए और 99 के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे.

इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के 471 रनों के जवाब में पहली पारी में 465 रन बनाए. ओली पोप ने शानदार शतक लगाया, जबकि ब्रूक ने 99 रन की आक्रामक पारी खेली. भारत को पहली पारी के आधार पर 6 रनों की लीड मिली. तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त हो गया. हालांकि स्टंप्स तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 47 रन बनाकर नाबाद हैं और कप्तान शुभमन गिल (6*) उनका साथ दे रहे हैं. भारत अब तक 96 रनों की बढ़त ले चुका है और मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है.

बुमराह के नौ विकेट होते अगर…, सचिन तेंदुलकर ने जस्सी की तारीफ की और इन फील्डर्स को ‘लताड़ा’

‘एंडरसन-तेंदुलकर’ ट्रॉफी के नाम से खुश नहीं हैं सुनील गावस्कर, अब चाहते हैं ये बदलाव, इंडियंस से की ये अपील

पहले टेस्ट में जीत के लिए कितना रन होगा काफी? ओली पोप चाहते हैं कम से कम, भारत को बनाने होंगे इतने

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel