IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं और अब उन्हें जीत के लिए 184 रनों की जरूरत है. मैच का सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब हैरी ब्रूक का कैच पकड़ने की कोशिश में मोहम्मद सिराज का पैर बाउंड्री लाइन से टकरा गया, जिससे ब्रूक को जीवनदान मिल गया और गेंद को सिक्सर करार दिया गया. यह पल भारतीय खेमे के लिए काफी निराशाजनक रहा.
सिराज की चूक से छिन गया विकेट
इंग्लैंड की दूसरी पारी का 35वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा कर रहे थे. ओवर की पहली ही गेंद पर हैरी ब्रूक ने शॉट खेला, जिस पर टॉप एज लग गया और गेंद बाउंड्री की ओर गई. वहां खड़े मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रयास करते हुए गेंद को कैच कर लिया, जिससे गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया. लेकिन तभी थर्ड अंपायर की जांच में सामने आया कि कैच लेते वक्त सिराज का पैर बाउंड्री लाइन को छू गया था. इससे न सिर्फ विकेट हाथ से गया बल्कि इंग्लैंड को 6 रन भी मिल गए. इस चूक से सिराज बेहद निराश नजर आए और उन्होंने अपना चेहरा ढक लिया. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा का जश्न भी मायूसी में बदल गया.
IND vs ENG: ब्रूक और रूट की साझेदारी
जीवनदान मिलने के बाद हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी है. उन्होंने अब तक 42 गेंदों में 52 रन बनाए हैं, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल हैं. दूसरी ओर अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भी 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इससे पहले इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करते हुए बेन डकेट ने 54 रन बनाए और कप्तान ओली पोप ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके हैं जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को एक सफलता मिली है. युवा गेंदबाज आकाश दीप अब तक कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं.
ये भी पढे…
Durand Cup 2025: दूसरी जीत की भूखी मोहन बागान टीम, बीएसएफ एफटी को करारी शिकस्त देने को तैयार!
‘पूरी दुनिया में…’, IND vs ENG मैच में इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान
WCL: पीसीबी ने अफरीदी और हफीज पर लगाया बैन, इस वजह से लिया बड़ा फैसला