24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DSP सिराज ने फिर आजमाया बेल्स बदलने वाला टोटका, फिर हुआ कुछ ऐसा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 387 के स्कोर पर रोक दिया है. जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर 5 विकेट चटकाए और इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट अपने नाम किया. इससे पहले सिराज ने एक बार फिर से बेल्स बदलने वाला टोटका आजमाया और वह काम कर गया.

IND vs ENG: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स में दूसरे दिन के शुरुआती सत्र में विकेट के लिए तरसते रहे. टीम इंडिया के लिए जो दिन उम्मीदों से भरा हुआ था, वह जल्द ही निराशा में बदल गया, क्योंकि कई मौकों पर चूक हुई. इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने गेंदबाज ब्रायडन कार्स के साथ एक मजबूत साझेदारी कर इन छूटे हुए मौकों का फायदा उठाया. सिराज की गेंद पर सबसे पहले कैच छूटा. 86.3 ओवर में, जेमी स्मिथ ने एक आसान कैच दूसरी स्लिप पर खड़े केएल राहुल को दी, लेकिन मौका राहुल के हाथ से चूक गया. सिराज अविश्वास से भर गए और राहुल को घूरते रहे. Mohammed Siraj again tried trick of changing bells

सिराज का पुराना टोटका कर गया काम

दूसरा मौका फिर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के पक्ष में रहा. कैच छूटने के दो ओवर बाद, सिराज की एक फुल-लेंथ गेंद स्मिथ के पास पहुंची. गेंद उनके अंदरूनी किनारे से टकराकर बल्लेबाज के पीछे उछल गई और खतरनाक तरीके से स्टंप के पास आने लगी. स्मिथ को लगा कि गेंद लेग स्टंप से टकरा सकती है, इसलिए उन्होंने उसे किक मारने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से चूक गए. सबसे मजेदार यह रहा कि गेंद भी स्टंप से नहीं टकराई. सिराज अब स्पष्ट रूप से तंग आ चुके थे और उन्होंने एक पुराना टोटका आजमाने का मन गनाया.

कोहली भी करते थे गिल्लियां बदलने वाला काम

सिराज ने आगे बढ़कर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर गिल्लियां बदल दीं. यह कोई नई बात नहीं है. क्रिकेट जगत में, बेल्स बदलने को अक्सर अंधविश्वास से जोड़ा जाता है. जब कुछ भी काम न कर रहा हो, तो गेंदबाज या फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी ऐसा करते हैं. विराट कोहली ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में भारत की 2023/24 टेस्ट सीरीज के दौरान सेंचुरियन और केपटाउन दोनों जगहों पर यह करतब दिखाया था. इससे पहले, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2023 एशेज के दौरान कुछ जादुई करने के लिए ऐसा किया था. लगातार मौके हाथ से निकलते देख सिराज के लिए यह आखिरी विकल्प था.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर बुमराह का कहर

दिलचस्प बात यह है कि सिराज के ऐसा करने के बाद स्मिथ को आउट कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन के शुरुआती झटकों में इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. कप्तान बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स को आउट करके मेजबान टीम को शुरुआती मुश्किल में डाल दिया. हालांकि, छूटे हुए कैच और बाद में किस्मत का साथ मिलने के बाद जेमी स्मिथ ने कार्स के साथ मिलकर इंग्लैंड को बाकी सत्र के लिए पटरी पर ला दिया और टीम आसानी से 300 रन के पार पहुंच गई. दोनों ने ही अर्धशतक जड़ा और इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन बनाने में मदद की.

ये भी पढ़ें…

धोनी और गिलक्रिस्ट जो नहीं कर पाए, 24 साल के जेमी स्मिथ ने कर दिया वह कमाल

IND vs ENG: ऋषभ पंत की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी कर सकता है बल्लेबाजी, जानें क्या है ICC का नियम?

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel