24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मद सिराज ने रचा कीर्तिमान, IND vs ENG मैच में ऐसा करने वाले 25 वें भारतीय बने

IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के दूसरे दिन ओली पोप का विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए. इस उपलब्धि के साथ वह 200+ विकेट लेने वाले 25वें भारतीय और 14वें तेज गेंदबाज बन गए हैं. साल 2017 में डेब्यू करने वाले सिराज ने अब तक 101 मैचों में 29.12 की औसत से यह मुकाम हासिल किया है.

IND vs ENG: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के दौरान अपने करियर की एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए. यह उपलब्धि उन्हें 25वां ऐसा भारतीय खिलाड़ी बनाती है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोहरा शतक विकेटों का पूरा किया है. साल 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सिराज ने यह मुकाम महज 101 मैचों में 29.12 की औसत से हासिल किया है. सिराज ने तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई है और कई बार टीम को मुश्किल समय में सफलता दिलाई है.

ओली पोप का विकेट बना ऐतिहासिक मोड़

ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में इंग्लैंड ने बेहद आक्रामक शुरुआत की और सिर्फ 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन पार कर लिए. जब इंग्लैंड का स्कोर 92 रन पर पहुंचा, तब उनका पहला विकेट गिरा और इसके बाद बल्लेबाजी के लिए ओली पोप मैदान पर आए. लंच ब्रेक के बाद जैसे ही खेल दोबारा शुरू हुआ, सिराज ने ओली पोप को महज 22 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. यही विकेट सिराज के करियर का 200वां इंटरनेशनल विकेट साबित हुआ, जिससे उन्होंने क्रिकेट में एक नया अध्याय लिख डाला. यह उपलब्धि उनके लगातार मेहनत और प्रदर्शन का प्रमाण है.

IND vs ENG: 14वें भारतीय तेज गेंदबाज बने सिराज

मोहम्मद सिराज अब उन चुनिंदा भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 14वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. अब तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 117 विकेट, वनडे में 71 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट लिए हैं. इसके अलावा सिराज ने अपने करियर में पांच बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है. उनके इंटरनेशनल करियर का इकॉनमी रेट 4.55 रहा है, जो यह दर्शाता है कि उन्होंने न सिर्फ विकेट निकाले हैं बल्कि रन रोकने में भी अहम भूमिका निभाई है.

30061 Ap06 30 2025 000111B
Mohammed siraj takes part in a nets session.

मोहम्मद सिराज की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का एक मजबूत स्तंभ बन चुके हैं. आने वाले वर्षों में उनसे और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

ये भी पढे…

जो रूट ने रचा इतिहास, IND vs ENG मैच में ब्रैडमैन के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Duleep Trophy: झारखंड के ईशान किशन को मिली इस टीम की कमान, शमी जौसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल

IND vs ENG: ओवल में आधे घंटे भी नहीं टिक सके भारतीय खिलाड़ी, 6 रन के अंदर गिरे चार विकेट

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel