24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अय्यर का टेस्ट टीम में नहीं चुना जाना अच्छा’, इंग्लैंड के दिग्गज ने क्यों कही ऐसी चुभने वाली बात

IND vs ENG No Shreyas Iyer Indian Squad for Englnad Tour: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की अनदेखी सबसे बड़ी चर्चा बन गई है. करुण नायर को सात साल बाद वापसी का मौका मिला, जबकि अय्यर को बाहर रखा गया, जो हाल ही में सभी फॉर्मेट्स में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि अय्यर को टीम में नहीं चुनना सही फैसला है.

IND vs ENG No Shreyas Iyer Indian Squad for Englnad Tour: शनिवार को जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई, तो श्रेयस अय्यर का टीम से बाहर रहना सबसे बड़ा चर्चा का विषय बन गया. करुण नायर को सात साल बाद टीम में जगह मिली, लेकिन अय्यर को नजरअंदाज कर दिया गया, जबकि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सभी फॉर्मेट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. यहां तक कि आईपीएल में भी उन्होंने शानदार लीडरशिप दिखाते हुए पंजाब किंग्स को पहली बार प्लेऑफ के टॉप पोजीशन पर पहुंचा दिया. रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद चयनकर्ताओं के पास कुछ स्थान भरने की चुनौती थी, लेकिन अजित आगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने साई सुदर्शन और करुण नायर को मौका दिया और अय्यर का इंतजार और लंबा हो गया. हालांकि इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि बीसीसीआई ने अय्यर को मौका न देकर ठीक ही किया है. 

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि अय्यर को टीम में नहीं चुनना सही फैसला है. इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में पनेसर ने कहा, “भारत ने श्रेयस अय्यर को छोड़कर कोई गलती नहीं की. वह उपमहाद्वीप की पिचों पर शानदार बल्लेबाज हैं. उनका स्ट्रोकप्ले फ्लैट पिचों पर बहुत प्रभावशाली होता है. रणजी ट्रॉफी में उनका औसत 64 है, लेकिन इंग्लैंड की स्विंगिंग और सीमिंग परिस्थितियों में वह कमजोर पड़ सकते हैं. तकनीकी रूप से वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में सफल नहीं हो पाएंगे.”

‘स्पिनिंग ट्रैक पर सुपरस्टार हैं अय्यर’- पनेसर

पनेसर ने आगे कहा, “फ्लैट और स्पिनिंग पिचों पर अय्यर सुपरस्टार हैं. लेकिन स्विंग और सीमिंग कंडीशंस में उनका तकनीक काम नहीं आता. वह गेंद को देर से नहीं खेलते, सॉफ्ट हैंड्स नहीं हैं, फुर्तीली कलाइयां हैं लेकिन पैरों की मूवमेंट कम होती है. उनकी हैंड-आई कोऑर्डिनेशन शानदार है, जो तेज और उछाल भरी पिचों पर काम आती है. भारत में या श्रीलंका जैसे स्पिन-अनुकूल देशों में उन्हें टेस्ट टीम में जरूर जगह मिलनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिचों पर भी वह अच्छा कर सकते हैं.”

Image 227
श्रेयस अय्यर. इमेज- सोशल मीडिया.

श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर

श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने टेस्ट करियर में भारत में 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 534 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 105 रहा है, जबकि उनका बल्लेबाजी औसत 35.6 और स्ट्राइक रेट 63.79 का रहा है. घरेलू सरजमीं पर उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं विदेशी धरती पर अय्यर ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 277 रन बनाए हैं. विदेश में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रहा है, जबकि औसत 39.57 और स्ट्राइक रेट 61.55 का रहा है. विदेशों में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन अभी तक कोई शतक नहीं बना पाए हैं.

पहली नजर में अय्यर का विदेश में औसत भारत से थोड़ा बेहतर है, लेकिन इनमें से ज्यादातर रन बांग्लादेश में आए हैं. इंग्लैंड में उन्होंने केवल एक टेस्ट खेला है जिसमें दो पारियों में सिर्फ 34 रन बनाए. एशिया के बाहर अय्यर ने छह पारियों में केवल 75 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 31 रहा है.

अय्यर के लिए आगे का रास्ता

फिलहाल श्रेयस और उनकी टीम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में गजब का खेल दिखा रही है. पंजाब ने इस सीजन अब तक खेले गए 14 मैचों में से 9 में जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान कब्जाया हुआ है. 11 साल बाद पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की सफलता पाई है. वहीं अब अय्यर की नजर टेस्ट टीम में वापसी पर होगी. इंग्लैंड सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट खेलने हैं, जबकि अगले साल श्रीलंका का दौरा भी है. हालांकि चयनकर्ता फिलहाल उन्हें सीमित ओवरों के खिलाड़ी के तौर पर देख रहे हैं, लेकिन उनके पास खुद को साबित करने का समय और मंच दोनों मौजूद हैं.

यस! यस! प्रीति जिंटा… श्रेयस अय्यर का छक्का, पंजाब की जीत और डिंपल गर्ल का रिएक्शन, देखें वीडियो

IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, टी20 क्रिकेट में हासिल किया ये अद्भुत मुकाम

‘मुझे सबसे ज्यादा डराता है’, ऑस्ट्रेलियन एंबेसडर इस भारतीय क्रिकेटर की लय और ताकत से भय में

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel