IND vs ENG: मुख्य कोच गौतम गंभीर जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ेंगे, जहां भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सूत्रों ने बताया कि हेड कोच गौतम गंभीर सोमवार रात को टीम से जुड़ने के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे. सूत्रों ने बताया कि पारिवारिक आपात स्थिति के कारण उन्हें कुछ समय के लिए वापस स्वदेश लौटना पड़ा है. गंभीर पिछले हफ्ते टीम के साथ इंग्लैंड गए थे ताकि इंग्लैंड में 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों को मजबूत किया जा सके. पिछले शुक्रवार को जब भारत को सीरीज के लिए इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलना था, तो सूत्रों ने कहा था कि गंभीर अपनी मां के दिल का दौरा पड़ने के कारण भारत वापस आ रहे हैं. IND vs ENG mother is in ICU but Gambhir to join team India in England
मंगलवार को इंग्लैंड पहुंचेंगे गंभीर
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर 16 जून (सोमवार) को यूके के लिए रवाना होंगे और अगले दिन हेडिंग्ले में टीम से जुड़ेंगे. हालांकि उनकी माता अब भी आईसीयू में हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. गंभीर के एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘गंभीर आज यूके के लिए रवाना होंगे. वह लंदन में टीम से जुड़ेंगे और फिर पूरी टीम मंगलवार को हेडिंग्ले के लिए रवाना होगी.’
📸 📸 … 𝗮𝗻𝗱 𝘁𝗵𝗮𝘁'𝘀 𝗮 𝘄𝗿𝗮𝗽 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝗕𝗲𝗰𝗸𝗲𝗻𝗵𝗮𝗺! pic.twitter.com/VSn1kHozTy
— BCCI (@BCCI) June 15, 2025
आईसीयू में हैं गंभीर की मां
पता चला है कि गंभीर की मां फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर निगरानी के लिए आईसीयू में रखने का फैसला किया है. गंभीर की मां को 11 जून (बुधवार) को दिल का दौरा पड़ा था. खबर सुनते ही गंभीर अगले दिन भारत वापस आ गए. जैसे ही गंभीर को पता चला कि उनकी मां की हालत स्थिर है, उन्होंने बोर्ड को सूचित किया कि वह तुरंत इंग्लैंड वापस लौट आएंगे और टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में शामिल होंगे. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा.
सहायक कोच ने संभाला मोर्चा
गंभीर की अनुपस्थिति में भारतीय टीम सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के अधीन थी. चार दिवसीय मैच तीन दिन में ही समाप्त हो गया जिसमें कप्तान शुभमन गिल, बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने उपयोगी योगदान दिया. मैच बंद दरवाजे के पीछे खेला गया और इसे प्रथम श्रेणी का दर्जा नहीं मिला लेकिन भारतीय क्रिकेटरों ने इसे सामान्य मैच की तरह ही खेला और पूरी ताकत से खेला क्योंकि टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मैच जैसा माहौल पाने का यह उनका एकमात्र मौका था.
मां के आईसीयू में होने के बावजूद गंभीर इंग्लैंड लौटे
गंभीर का पहला मौका मिलते ही इंग्लैंड वापस जाने का फैसला किसी को भी हैरान नहीं करेगा. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज हमेशा राष्ट्रीय कर्तव्य को प्राथमिकता देने के लिए जाने जाते हैं. सीरीज की शुरुआत से पहले ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण है, जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य में एक नया अध्याय लिखेगी. रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद, भारत की कमान पहली बार नये कप्तान शुभमन गिल के हाथों में होगी. टीम में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी क्रिकेटर हैं, लेकिन कोहली, रोहित, अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति किसी भी टीम को कमजोर बनाती है.
ये भी पढ़ें…
वर्ल्ड कप 2025 IND vs PAK: 5 अक्टूबर को इस मैदान पर होगा मुकाबला, ऐसा पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल
गिल, पंत से लेकर राहुल और जडेजा तक, सभी के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, देखें लिस्ट