IND vs ENG: टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक रनों का पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. लीड्स और बर्मिंघम में अपने ऐतिहासिक कारनामों के विपरीत, गिल लड़खड़ा गए और ब्रायडन कार्स की तेज गेंदबाजी पर अपना विकेट गंवा बैठे. 6 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवाने के बावजूद गिल ने अपनी उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ ली. Out on 6 runs yet Shubman Gill broke Rahul Dravid big record
राहुल द्रविड़ से इस मामले में आगे निकले गिल
शुभमन गिल ने द्रविड़ के 602 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने 2002 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान बनाए थे. पूर्व कप्तान विराट कोहली 2016 के दौरे में 593 रनों के प्रदर्शन के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गए. भारत के नये नंबर चार बल्लेबाज गिल ने तीन टेस्ट मैचों में 101.17 की शानदार औसत से 607 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शानदार शतक भी शामिल हैं. अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं और गिल 1,000 रन बनाकर सीरीज का अंत करने की दौड़ में बने हुए हैं. अगर गिल ऐसा कर पाते हैं तो वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, मेहमान टीम 41/2 के स्कोर पर बेहद कमजोर थी. गिल पर केएल राहुल के साथ साझेदारी करके भारत को मुश्किल स्थिति से उबारने की जिम्मेदारी थी. कार्स ने गिल को आउट करके भारत के जख्मों पर नमक छिड़का और मुश्किल में फंसी भारतीय टीम का स्कोर 53/3 कर दिया. गेंद तेजी से गिल की तरफ गई, उनका पैर जरा भी नहीं हिला और मिडिल स्टंप के सामने आ गया. केएल राहुल से बातचीत के बाद गिल ने इस फैसले को चुनौती दी. रीप्ले में दिखा कि गेंद की लाइन सही थी और वह स्टंप्स से टकरा रही थी.
डीआरएस भी नहीं आया काम
डीआरएस के बावजूद गिल को 6 रन (9 गेंद) बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा. गिल के आउट होने के बाद भारत को दिन के आखिरी क्षणों में आकाश दीप को नाइटवॉचमैन के तौर पर मैदान पर उतारना पड़ा. उन्होंने अपनी 10 गेंदों को बखूबी संभाला, जबकि गुस्सा और भावनाएं उबल रही थीं. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मौके का फायदा उठाया और ऑफ स्टंप को हवा में उड़ा दिया, जिससे भारत का स्कोर 58/4 हो गया और जीत से 135 रन दूर रह गया. मैच तीसरे दिन तीसरे सत्र में चला गया लेकिन भारत 23 रनों से हार गया.
ये भी पढ़ें…
8 साल बाद मिला मौका, लगातार 6 पारियों में नाकामी; करुण नायर के लिए बढ़ी मुश्किलें
IPL: झारखंड के इस तेज गेंदबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया गेंदबाजी कोच!