24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: ओवल में आधे घंटे भी नहीं टिक सके भारतीय खिलाड़ी, 6 रन के अंदर गिरे चार विकेट

IND vs ENG: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे निर्णायक टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की पहली पारी बेहद निराशाजनक रही. दूसरे दिन महज 28 मिनट में भारतीय टीम अपने आखिरी चार विकेट गंवाकर 224 रन पर ऑलआउट हो गई. करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर जैसे सेट बल्लेबाजों से उम्मीद थी, लेकिन दोनों फ्लॉप रहे. इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटिंकसन ने 5 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी और शुभमन गिल को रन आउट कर मैच का रुख ही मोड़ दिया.

IND vs ENG: लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला उम्मीदों और दबाव से भरा हुआ है. लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए बेहद निराशाजनक रही. पहले दिन 6 विकेट पर 204 रन बनाने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 300 के करीब स्कोर खड़ा कर सकती है, लेकिन दूसरे दिन सिर्फ 28 मिनट और 34 गेंदों में ही शेष चार विकेट गिर गए और पूरी टीम 224 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटिंकसन ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ने में अहम भूमिका निभाई और एक बार फिर साबित कर दिया कि वह घरेलू परिस्थितियों में कितना खतरनाक हो सकते हैं.

करुण और सुंदर ने उम्मीदों पर पानी फेरा 

पहले दिन जब खेल समाप्त हुआ था, तब करुण नायर 52 और वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. दोनों से भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि वह टीम को मजबूती देंगे और स्कोर को कम से कम 300 के पार पहुंचाएंगे. लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज दूसरे दिन बुरी तरह नाकाम रहे.

करुण नायर अपने पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 5 रन ही जोड़ सके और 57 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने जो आत्मविश्वास पहले दिन दिखाया था, वह दूसरे दिन नजर नहीं आया. वहीं वाशिंगटन सुंदर भी 26 रन पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे. उनका यह शॉट चयन बिल्कुल भी समझदारी भरा नहीं था, खासकर तब जब टीम दबाव में थी.

इसके बाद भारत के लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों ने तो पूरी तरह निराश किया. आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले ही आउट हो गए. मात्र 20 रन और जोड़कर टीम इंडिया की पारी 224 पर सिमट गई. यह उन सभी उम्मीदों पर पानी फेरने जैसा था जो पहले दिन के बाद बनाई गई थीं.

IND vs ENG: गस एटिंकसन ने खोला पंजा

इंग्लैंड के लिए इस पारी के हीरो रहे गस एटिंकसन. उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया कि वह टेस्ट क्रिकेट में एक उभरते हुए स्टार हैं. एटिंकसन ने 5 विकेट झटके और भारतीय पारी की रीढ़ तोड़ दी. उन्होंने यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को पवेलियन भेजा.

Gus Atkinson
Ind vs eng: gus atkinson

उनकी गेंदबाजी में स्विंग, नियंत्रण और रणनीति की झलक साफ दिखी. खासकर जब उन्होंने ध्रुव जुरेल और सुंदर को आउट किया, तो यह दिखा कि उन्होंने बल्लेबाजों को अच्छी तरह पढ़ा और योजनाबद्ध तरीके से फंसाया.

इतना ही नहीं, गस एटिंकसन ने शुभमन गिल का रनआउट कर इंग्लैंड को पहला बड़ा विकेट दिलाया. गिल 21 रन बनाकर खेल रहे थे और एक गलत कॉल के चलते रन लेने निकले, लेकिन एटिंकसन ने फुर्ती दिखाते हुए सीधा थ्रो मारा और उन्हें रनआउट कर दिया. यह पल मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमटने के बाद इंग्लैंड को सीरीज के निर्णायक टेस्ट में बड़ी मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल गई है. बल्लेबाजों की नाकामी के कारण भारत ने खुद को बैकफुट पर ला खड़ा किया है. अब सबकी नजरें भारतीय गेंदबाजों पर होंगी कि क्या वे टीम को मैच में वापस ला सकते हैं या नहीं.

गेंदबाजी आक्रमण में आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज के पास अब खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा. हालांकि, इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को देखते हुए यह आसान नहीं होगा.

भारत को यदि यह टेस्ट जीतना है तो गेंदबाजों को असाधारण प्रदर्शन करना होगा और इंग्लैंड को पहली पारी में कम स्कोर पर रोकना होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम वापसी कर पाएगी या फिर एटिंकसन का कहर भारत की हार की नींव रख चुका है.

ये भी पढे…

श्रेयस को नजरअंदाज कर शार्दुल को सौंपी कमान, रहाणे-पुजारा टीम से बाहर

जसप्रीत बुमराह को लेकर आई चौंकाने वाली अपडेट! IND vs ENG मैच के दौरान BCCI ने लिया बड़ा फैसला

मेसी के खिलाफ उतरेगी धोनी की टीम, इस दिसंबर बल्ले के साथ भारत में दिख सकता है अर्जेंटीना का स्टार खिलाड़ी!

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel