23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: ओवल में लगा सिराज का अनोखा शतक, कपिल देव और कुंबले इस क्लब में हुए शामिल

IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए विदेशी धरती पर अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर यह कारनामा कर वह ऐसा करने वाले भारत के 7वें तेज गेंदबाज बन गए हैं. दिसंबर 2020 में डेब्यू करने वाले सिराज ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे मुश्किल दौरों पर शानदार प्रदर्शन किया है. उनका यह मुकाम भारतीय तेज गेंदबाजी के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ता है.

IND vs ENG, Mohammad Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड में विदेशी धरती पर 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. यह कारनामा कर वह भारत के सातवें ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने विदेशों में 100 से अधिक विकेट चटकाए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली को आउट कर के हासिल की. सिराज का यह 27वां विदेशी टेस्ट मैच था, जिसमें उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.

सिराज की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था, और मात्र चार साल के भीतर ही उन्होंने विदेशी धरती पर यह शतक पूरा कर लिया है. यह उपलब्धि उनकी मेहनत, अनुशासन और निरंतर बेहतर प्रदर्शन का प्रमाण है. इस ऐतिहासिक पल के साथ उन्होंने कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों की सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया है.

IND vs ENG: विदेशी जमीन पर सिराज का दबदबा

मोहम्मद सिराज ने विदेशों में भारतीय गेंदबाजों के दबदबे की परंपरा को आगे बढ़ाया है. उन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू किया था, और वहीं से उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान बननी शुरू हुई. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 8 टेस्ट मैचों में सिराज ने अब तक 33 विकेट झटके हैं.

इंग्लैंड में सिराज का रिकॉर्ड और भी प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में कुल 42 विकेट हासिल किए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका में 4 टेस्ट मैचों में उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं. उनके प्रदर्शन की खास बात यह रही है कि जब भी टीम को जरूरत पड़ी, उन्होंने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए विकेट निकालकर दिए हैं.

इस समय चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिराज सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में सिराज ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है और टीम इंडिया को कई बार अहम मौकों पर सफलता दिलाई है.

विदेशी धरती पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय

मोहम्मद सिराज अब विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं. यह सूची न केवल भारत की गेंदबाजी विरासत को दर्शाती है, बल्कि उन खिलाड़ियों की मेहनत और निरंतरता को भी उजागर करती है जिन्होंने सालों तक विदेशों में भारतीय टीम का परचम बुलंद रखा.

विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर नाम है अनिल कुंबले का. इस दिग्गज लेग स्पिनर ने 69 टेस्ट मैचों में 269 विकेट झटके हैं. उनके बाद नंबर आता है महान ऑलराउंडर कपिल देव का, जिन्होंने 66 विदेशी टेस्ट में 215 विकेट लिए.

तीसरे स्थान पर हैं जहीर खान और ईशांत शर्मा, जिनके नाम 207-207 विकेट हैं. इसके बाद जसप्रीत बुमराह (172 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (154), मोहम्मद शमी (153), हरभजन सिंह (152), बिशन सिंह बेदी (129), जवागल श्रीनाथ (128), भागवत चंद्रशेखर (100) और अब मोहम्मद सिराज (100*) का नाम आता है.

क्रमांकखिलाड़ी का नामविदेश में टेस्ट मैचकितने विकेट लिए
1अनिल कुंबले69269
2कपिल देव66215
3जहीर खान54207
4ईशांत शर्मा60207
5जसप्रीत बुमराह31172
6रविचंद्रन अश्विन41154
7मोहम्मद शमी45153
8हरभजन सिंह45152
9बिशन सिंह बेदी39129
10जवागल श्रीनाथ42128
11भागवत चंद्रशेखर32100
12मोहम्मद सिराज27100*

इनमें से केवल सात गेंदबाज तेज गेंदबाज हैं, जिसमें अब सिराज भी शामिल हो गए हैं. यह उपलब्धि उनके करियर के लिए मील का पत्थर है और आने वाले वर्षों में सिराज के आंकड़े और भी बेहतर होने की उम्मीद है.

ये भी पढे…

Watch: क्रिकेट की जीत, IND vs ENG मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा जिसने जीता फैंस का दिल, ब्रूक ने सिराज तारीफ की

WTC Points Table: ओवल में ऐतिहासिक जीत से भारत की लंबी छलांग, इंग्लैंड का नुकसान

‘हर गेंद पर वहीं जोश’, कप्तान गिल ने IND vs ENG के बाद इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel