23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिर मैदान में दिखे रोहित शर्मा, IND vs ENG मैच में झलक देख खुश हुए फैंस

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट के दौरान तीसरे दिन रोहित शर्मा स्टैंड्स में नजर आए. टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद यह पहली बार था जब वह किसी लाइव टेस्ट मैच में दर्शक के रूप में दिखे. उनकी मौजूदगी ने ना सिर्फ फैंस को उत्साहित किया बल्कि टीम इंडिया के लिए भी यह मनोबल बढ़ाने वाला क्षण रहा.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल मैदान पर चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में एक खास नजारा देखने को मिला. तीसरे दिन भारत के सीनियर खिलाड़ी और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा स्टैंड्स में नजर आए. कैमरे पर जैसे ही उनकी झलक दिखी, फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई. टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन उनका मैदान में मौजूद रहना टीम के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं था.

IND vs ENG: स्टेडियम में नजर आए रोहित

38 वर्षीय रोहित शर्मा ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. रोहित का आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुआ था. इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि, टेस्ट से संन्यास लेने के बावजूद उनका क्रिकेट से लगाव कम नहीं हुआ है. यही वजह रही कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन दर्शकों के बीच दिखाई दिए.

जैसे ही कैमरे ने स्टैंड्स में रोहित शर्मा को कैद किया, फैंस खुशी से झूम उठे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लगीं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए भी यह एक बड़ा मोरल सपोर्ट रहा होगा, क्योंकि एक अनुभवी खिलाड़ी का मैदान में उपस्थित होना टीम का मनोबल बढ़ाता है.

शानदार रहा रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए 67 मैचों में 4301 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े. उन्होंने कुल 116 पारियां खेलीं और कई बार टीम को मुश्किल हालात से निकालकर जीत दिलाई. उनकी कप्तानी में भारत ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला, हालांकि उस मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

टेस्ट फॉर्मेट से विदाई लेने के बावजूद रोहित शर्मा का भारतीय क्रिकेट में योगदान आज भी अहम है. वह वनडे फॉर्मेट में टीम के कप्तान बने हुए हैं और आगामी बड़े टूर्नामेंट्स के लिए टीम को तैयार कर रहे हैं. स्टेडियम में उनकी मौजूदगी यह दिखाती है कि वह अब भी टीम इंडिया से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं, और मुश्किल वक्त में अपनी टीम के साथ खड़े हैं.

ये भी पढे…

यशस्वी जायसवाल ने रचा कीर्तिमान, IND vs ENG टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

मैच में छक्कों की बारिश, 10 ओवर में 226 रन! ECS T10 में गनी की विस्फोटक पारी ने बदल गेम

आकाश दीप के कारनामे से सब हैरान, IND vs ENG मैच में नाइटवॉचमैन के आगे इंग्लिश गेंदबाज पस्त

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel