27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस खिलाड़ी के कारण हुआ ऐसा, IND vs ENG मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में हुई बहस, फैंस भी हैरान

IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाकर इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया है. इस पारी में वॉशिंगटन सुंदर ने नौवें नंबर पर आकर 53 रन की तूफानी पारी खेली. उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर कमेंट्री बॉक्स में संजय बांगर और पार्थिव पटेल के बीच बहस हो गई. जहां बांगर ने सुंदर को ऊपर भेजने की वकालत की, वहीं पार्थिव ने कोच गौतम गंभीर की रणनीति का समर्थन किया.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. तीसरे दिन तक का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और खासकर लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस बीच, वॉशिंगटन सुंदर की शानदार अर्धशतकीय पारी और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजे जाने को लेकर कमेंट्री बॉक्स में भी बहस छिड़ गई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है.

IND vs ENG: टीम इंडिया की दमदार वापसी

ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत तो सामान्य रही, लेकिन मिडल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाल लिया. भारत ने 396 रनों की बड़ी पारी खेली, जिसमें सबसे बड़ी खासियत रही वॉशिंगटन सुंदर की तेज-तर्रार पारी. उन्होंने महज 64 गेंदों में 53 रन ठोक डाले और भारतीय पारी को मजबूती दी.

Washinton Sunder
Ind vs eng 5th test washington sunder

गौरतलब है कि जब भारत की दूसरी पारी का स्कोर 290 पर 7 विकेट हो गया था, तब लगा कि टीम 325-330 रन तक ही पहुंचेगी. लेकिन सुंदर ने आकर एक बार फिर दिखाया कि वह सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, बल्लेबाजी में भी टीम के लिए एक बेशकीमती खिलाड़ी हैं. इससे पहले मैनचेस्टर टेस्ट में भी सुंदर ने पांचवें नंबर पर उतरकर शतक जड़ा था और मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी. इस बार भी उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर बल्ले से योगदान दिया और टीम के स्कोर को 396 तक पहुंचाने में मदद की.

भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर मामूली बढ़त हासिल की थी. हालांकि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और अब इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों की दरकार है.

कमेंट्री बॉक्स में भिड़े बांगर और पार्थिव

वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी क्रम में नौवें नंबर पर भेजने को लेकर कमेंट्री बॉक्स में दो पूर्व क्रिकेटरों संजय बांगर और पार्थिव पटेल के बीच दिलचस्प बहस देखने को मिली. संजय बांगर ने कहा कि वॉशिंगटन जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए था, जैसा कि मैनचेस्टर टेस्ट में हुआ था. उन्होंने ध्रुव जुरेल को पहले भेजे जाने पर भी सवाल उठाए, क्योंकि जुरेल इस बार प्रभाव नहीं छोड़ सके.

इसके जवाब में पार्थिव पटेल ने संजय की बात से असहमति जताई और कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति को समझना जरूरी है. उन्होंने कहा, “गंभीर नए जमाने के कोच हैं और वो नई सोच के साथ टीम को चला रहे हैं. मेरा मानना है कि सुंदर को जानबूझकर नीचे भेजा गया ताकि लेफ्ट-राइट बैटिंग कॉम्बिनेशन बना रहे और इंग्लैंड के गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगड़े.”

इस बहस ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है, जहां क्रिकेट प्रेमी दोनों विशेषज्ञों की राय पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि सुंदर को ऊपर भेजा जाना चाहिए था, जबकि कई लोग गंभीर की रणनीति की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढे…

‘हम एशिया कप के लिए…’, पाकिस्तानी कप्तान ने भरी हुंकार, इसको बताया अपनी टीम की बड़ी ताकत

‘रोहित भाई ने स्टैंड्स से…’, सेंचुरी के बाद हिटमैन से क्या मैसेज मिला था, यशस्वी ने बताया

WI vs PAK: जेसन होल्डर ने पहले तोड़ा ब्रावो का रिकॉर्ड, फिर अंतिम गेंद पर चौका मारकर पाकिस्तान को रौंदा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel