IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. तीसरे दिन तक का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और खासकर लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस बीच, वॉशिंगटन सुंदर की शानदार अर्धशतकीय पारी और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजे जाने को लेकर कमेंट्री बॉक्स में भी बहस छिड़ गई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है.
IND vs ENG: टीम इंडिया की दमदार वापसी
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत तो सामान्य रही, लेकिन मिडल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाल लिया. भारत ने 396 रनों की बड़ी पारी खेली, जिसमें सबसे बड़ी खासियत रही वॉशिंगटन सुंदर की तेज-तर्रार पारी. उन्होंने महज 64 गेंदों में 53 रन ठोक डाले और भारतीय पारी को मजबूती दी.

गौरतलब है कि जब भारत की दूसरी पारी का स्कोर 290 पर 7 विकेट हो गया था, तब लगा कि टीम 325-330 रन तक ही पहुंचेगी. लेकिन सुंदर ने आकर एक बार फिर दिखाया कि वह सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, बल्लेबाजी में भी टीम के लिए एक बेशकीमती खिलाड़ी हैं. इससे पहले मैनचेस्टर टेस्ट में भी सुंदर ने पांचवें नंबर पर उतरकर शतक जड़ा था और मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी. इस बार भी उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर बल्ले से योगदान दिया और टीम के स्कोर को 396 तक पहुंचाने में मदद की.
भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर मामूली बढ़त हासिल की थी. हालांकि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और अब इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों की दरकार है.
कमेंट्री बॉक्स में भिड़े बांगर और पार्थिव
वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी क्रम में नौवें नंबर पर भेजने को लेकर कमेंट्री बॉक्स में दो पूर्व क्रिकेटरों संजय बांगर और पार्थिव पटेल के बीच दिलचस्प बहस देखने को मिली. संजय बांगर ने कहा कि वॉशिंगटन जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए था, जैसा कि मैनचेस्टर टेस्ट में हुआ था. उन्होंने ध्रुव जुरेल को पहले भेजे जाने पर भी सवाल उठाए, क्योंकि जुरेल इस बार प्रभाव नहीं छोड़ सके.
इसके जवाब में पार्थिव पटेल ने संजय की बात से असहमति जताई और कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति को समझना जरूरी है. उन्होंने कहा, “गंभीर नए जमाने के कोच हैं और वो नई सोच के साथ टीम को चला रहे हैं. मेरा मानना है कि सुंदर को जानबूझकर नीचे भेजा गया ताकि लेफ्ट-राइट बैटिंग कॉम्बिनेशन बना रहे और इंग्लैंड के गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगड़े.”
इस बहस ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है, जहां क्रिकेट प्रेमी दोनों विशेषज्ञों की राय पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि सुंदर को ऊपर भेजा जाना चाहिए था, जबकि कई लोग गंभीर की रणनीति की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढे…
‘हम एशिया कप के लिए…’, पाकिस्तानी कप्तान ने भरी हुंकार, इसको बताया अपनी टीम की बड़ी ताकत
‘रोहित भाई ने स्टैंड्स से…’, सेंचुरी के बाद हिटमैन से क्या मैसेज मिला था, यशस्वी ने बताया