IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की एंडरसम-तेंदुलकर सीरीज अपने अंतिम चरण में है. इस सीरीज का आखिरी मैच ओलव के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले दिन के खेल में मौसम ने भी बड़ा खेल खेला, मैच के दौरान बारिश के कारण खेल में बाधा पड़ी.
इंड़िया और इंग्लैंड के बीच जारी इस पांचवें टेस्ट मैच में बारिश की वजह से भारतीय टीम को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा. पहले दिन के खेल में पहले सेशन से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी और मैच रूक गया, इसी के चलते लंच ब्रेक भी जल्द ही हो गया. इसके बाद दूसरे सेशन का खेल भी बारिश के कारण लेट शुरू हुआ. बारिश के कारण ही खिलाड़ियों को सही से सेट होने का समय नहीं मिल पाया. जब तक खिलाड़ी थोड़ा सेट होते तब तक बारिश आकर बाधा बनकर खेल को सराब कर रही थी. बारिश की बाधा के चलते भारत की आधी से ज्यादा टीम पहले ही दिन पवेलियन लौट गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 204 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. जिसमें सिर्फ करुण नायर के बल्ले से अर्धशतक निकला है. अव दूसरे दिन के खेल में कहीं बारिश खेल का मजा खराब न कर दे यह सवाल सभी के दिमाग में चल रहा है. चलिए इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
IND vs END: ओवल में कैसा रहेगा मौसम?
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल 3:30 पर भारतीय समयानुसार शुरु होगा. पहले दिन के खेल को बारिश मे बिगाड़ा था. मैसम विभाग के अनुसार पहले के खेल में बारिश के 96% होमे की संभावना थी और मैच के दौरान बारिश ने खेल को रोका भी. लेकिन बात दूसरे दिन के खेल की करें तो आज 1 अगस्त 2025 को ओवल में बारिश 46 से 48 प्रतिशत तक ही होने की संभावना है. यदि कल के मुकाबले देखा जाए तो आज बारिश होने के कारण मैच पर उतना असर नहीं पड़ना चाहिए और दूसरे दिन में पूरे 90 ओवर का खेल होना चाहिए. स्थानीय समयानुसार मैच 11 बजे शुरू होगा और accuweather की रिपोर्ट की मानें तो दोपहर 2 बजे से चार बजे तक बारिश होने की संभावना है. बारिश के चलते आज के दिन भी शायद मैच में थोड़ा खलल पड़े. इसके अलावा मौसम साफ रहेगा.
भारत को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत
टीम इंडिया का पहले दिन के अंत तक स्कोर 204 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. अभी क्रीज पर करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच फिफ्टी प्लस की साझेदारी हो चुकी है. नायर ने भी पहले दिन के खेल समाप्त होने से पहले अपना अर्धशतक कर लिया है और 52 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. इसके अलावा दूसरे छोर पर सुंदर भी 19 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. इस मैच में दूसरे दिन भारतीय टीम को इस जोड़ी से अधिक समय गुजारने की अपेक्षा है. क्योंकि यह भारतीय टीम की आखिरी बैटिंग जोड़ी है. इसके बाद मैदान पर प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को आना है. दूसरे दिन टीम इंडिया इस जोड़ी से लगभग 100 रन और जोड़ने की उम्मीद रखेगा ताकि वह इस मैच में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सके. टीम की नजरें पहले 300 रन के स्कोर को प्राप्त करने पर होंगी.
ये भी पढे…
कौन हैं ग्लैमरस इंफ्लुएंसर लैला फैसल? इस इंडियन क्रिकेटर के साथ डेटिंग का मचा है शोर
पाकिस्तानी गेंदबाज ने मचाया तहलका, 6 गेंद में झटके 3 विकेट, लगातार छठवां मैच हारा वेस्टइंडीज