27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंत ने ये क्या कर दिया, गेंद के साथ बल्ले को भी लपकने दौड़ पड़े फिल्डर; वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

IND vs ENG: ऋषभ पंत जब भी मैदान पर रहते हैं दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहते हैं. विकेट के पीछे स्टंप माइक पर रिकॉर्ड उनकी आवाज वायरल हो जाती है तो बल्लेबाजी के दौरान आड़े-तिरछे शॉट खेल वह फैंस को हंसाते रहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पंत के हाथ से दो बार बल्ला छूटा. दूसरी बार वाली घटना में वह कैच आउट हो गए, हालांकि इस क्षण ने लोगों को हंसने का मौका दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

IND vs ENG: जब ऋषभ पंत क्रीज पर होते हैं तो कभी भी कोई उबाऊ पल नहीं होता. चाहे बल्लेबाजी हो, कीपिंग हो या फिर क्रिकेट के मैदान से दूर, या फिर बतौर गेस्ट कॉमेडी शो में शामिल होना हो, पंत हर जगह बॉक्स ऑफिस पर छाए रहते हैं. यहां, हम मैदान पर होने वाली घटनाओं पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे. एजबेस्टन में चल रहे भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के चौथे दिन, पंत ने एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि, उनका बेपरवाह रवैया जारी था. पंत अब विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. अब उनके नाम इंग्लैंड में 23 छक्के (चौथे दिन लंच तक) हैं, जो पिछले रिकॉर्ड धारक बेन स्टोक्स से दो ज्यादा हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 21 छक्के लगाए हैं. ये तो हो गई रिकॉर्ड की बात, लेकिन हम जिसका जिक्र कर रहे हैं, वह है पंत के हाथ से बल्ला छूटना. पंत के लिए यह आम बात है. भारत की दूसरी पारी में भी पंत ने बल्ला छोड़ प्रदर्शन किया और यह उनके आउट होने का कारण भी बना. Pant bat slipped from his hands again can not stop laughing after watching video

क्रीज पर आते ही पंत ने शुरू कर दी कुटाई

केएल राहुल के स्टंप्स जोश टंग द्वारा उखाड़ने के बाद पंत नंबर 5 पर आए और सीधे उस गेंदबाज को चार्ज कर दिया जो लगातार 140 से अधिक की स्पीड से गेंदबाजी करने के लिए प्रसिद्ध है. पंत ने अगली शॉर्ट बॉल पर चौका लगाकर अपनी टीम की पारी को आगे बढ़ाया, फिर अगली बॉल पर मिड-ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ दिया. यह पंत का इंग्लैंड में 22वां छक्का था, जिसने उन्हें विदेशी धरती पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्कों के स्टोक्स के रिकॉर्ड से आगे ले गया. मनोरंजन, निश्चित रूप से अभी शुरू ही हुआ था। पंत ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी यही उपचार देने की कोशिश की, लेकिन इस बार, उन्हें उतनी ऊंचाई नहीं मिली.

गेंद सीधे मिड-ऑफ फील्डर के हाथों में गई और बाहर निकल गई. स्टोक्स को इस पर यकीन नहीं हुआ. जैक क्रॉली ने सबसे विध्वंसक भारतीय बल्लेबाज को वापस भेजने का एक शानदार मौका गंवा दिया था. हालांकि, इससे पंत को कोई फर्क नहीं पड़ा, जो इस टेस्ट मैच को किताबी क्रिकेट की तरह ही मानते रहे. उन्होंने अगले ओवर में टंग को चौका लगाने के लिए कट किया और जब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी लाइन को ज्यादा सही किया, तो पंत लगभग एक घुटने पर बैठ गए और एक और छक्का लगाने के लिए स्लॉग-स्वीप किया.

पंत ने दूसरी पारी में दो बार छोड़ा बल्ला

पंत का अगला निशाना ऑफ स्पिनर शोएब बशीर थे. पंत की गलती की आशंका को देखते हुए स्टोक्स ने उन्हें गेंद थमाई. दूसरे छोर से टंग अभी भी सक्रिय थे. 34वें ओवर की चौथी गेंद पर एक और आश्चर्यजनक घटना घटी. पंत ने कुछ साल पहले लगाए गए अपने छक्के को दोहराने की कोशिश की, लेकिन उनका बल्ला हाथ से छूट गया. उन्होंने इतनी जोर से स्विंग किया कि बल्ला उनके हाथ से छूटकर स्क्वायर लेग के पास जा गिरी, जिससे एजबेस्टन में मौजूद लगभग सभी लोग हंस पड़े. हालांकि, सबसे अच्छी प्रतिक्रिया भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की रही, जो ड्रेसिंग रूम में बैठे-बैठे अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. मोहम्मद सिराज भी अविश्वास में हंसते नजर आए. पंत और कप्तान शुभमन गिल दोनों ने 53 गेंदों पर 51 रनों की तेज साझेदारी की. पंत 58 गेंद पर 65 रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें…

चौथे दिन का खेल शुरू, भारत के पास इतिहास रचने का मौका

डक की बाढ़! IND vs ENG टेस्ट में दस हजारवां बल्लेबाज शून्य पर हुआ आउट, 148 साल पहले ये था पहला बैटर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel