23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड मैच में बिजली गुल, बवाल के बाद ओडिशा सरकार ने OCA को भेजा नोटिस

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब अचानक स्टेडियम अंधेरे के आगोश में समा गया. फ्लडलाइट बंद होने से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. अब मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में ओडिशा सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान फ्लडलाइट बंद होने से कुछ देर के लिए मैच बाधित हो गई. खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर पवेलियन लौटना पड़ा. उस घटना से ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार गुस्से में है. सरकार ने ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. सरकार ने ओसीए से 10 दिनों में जवाब मांगा है.

30 मिनट नहीं हो पाया मैच

रविवार को खेले गए इस मैच में एक टावर की बिजली गुल हो गई थी जिसके कारण लगभग 30 मिनट तक खेल नहीं हो पाया था. घटना उस समय घटी, जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी चल रही थी. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर जमे थे, तभी अचानक पूरे स्टेडियम में अंधेरा छा गया. रोहित शर्मा अपने शतक के करीब थे, लेकिन उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. रोहित ने इसपर नाराजगी भी दिखाई थी.

यह भी पढ़ें: विराट को बॉल क्यों मारा? जोस बटलर को ‘बाहर मिलने’ की दे रहे धमकी, कोहली फैंस की अजीब हरकत

बिजली गुल मामले में हो सकती है कार्रवाई

ओडिशा के खेल निदेशक सिद्धार्थ दास ने ओसीए सचिव संजय बेहरा को लिखे पत्र में कहा, “ओसीए को व्यवधान के कारण बताने के लिए विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने और उन व्यक्तियों और एजेंसियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है जो इस तरह की खामियों के लिए जिम्मेदार थे.”

दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 308 रन बनाकर मैच जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली थी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel