23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘7 दिन का ब्रेक, फिर भी…’ बुमराह को बाहर करने के फैसले पर भड़के रवि शास्त्री

IND vs ENG: टीम इंडिया के पूर्व कोच इस बात से हैरान हैं कि टीम प्रबंधन ने दूसरे टेस्ट में बुमराह को बाहर बिठाने का फैसला किया है. बुमराह ने पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की, लेकिन यह पहले ही कहा गया था कि वह केवल तीन ही टेस्ट खेलेंगे. वर्कलोड कम करने के लिए बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया है और उनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि 7 दिन के ब्रेक के बाद बुमराह को आराम दिए जाने से शास्त्री काफी नाराज हैं.

IND vs ENG: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पूरी तरह से फिट जसप्रीत बुमराह को आराम देने के भारत के फैसले पर हैरानी जताई और कहा कि इस तेज गेंदबाज को एक महत्वपूर्ण मैच से बाहर बैठने का विकल्प नहीं दिया जाना चाहिए था. पिछले साल अक्टूबर से टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहा भारत अपने पिछले नौ मैच में से सिर्फ एक जीत हासिल कर पाया है जो एक दशक से भी अधिक समय में उसका सबसे खराब प्रदर्शन है. शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में पांच विकेट से हार गई थी. शास्त्री ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘अगर आप भारत के प्रदर्शन को देखें तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण टेस्ट मैच है. आपने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच गंवाए, आपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैच गंवाए.’ Ravi Shastri furious over decision to drop Jasprit Bumrah

बुमराह ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए

उन्होंने कहा, ‘आप यहां पहला टेस्ट मैच हार गए और आप जीत की राह पर वापस लौटना चाहते हैं. आपके पास दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है और आप उसे सात दिन के ब्रेक के बाद बाहर बैठाते हैं, इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है.’ बुमराह ने लीड्स में पहले टेस्ट की पहली पारी में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए थे. बुधवार को टॉस के बाद गिल ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल आथर्टन से कहा कि बुमराह के गेंदबाजी को बोझ का प्रबंधन करने के लिए उन्हें आराम दिया गया है.

बुमराह को आराम क्यों, गिल ने दिया जवाब

गिल ने कहा, ‘सिर्फ उनकी गेंदबाजी के बोझ के प्रबंधन के लिए उन्हें आराम दिया गया है. हमें अच्छा ब्रेक मिला और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच है. लेकिन तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में होने के कारण हमें लगता है कि वहां पिच से अधिक मदद मिलेगी इसलिए हम उन्हें वहां इस्तेमाल करेंगे.’ हालांकि शास्त्री इस फैसले से पूरी तरह असहमत दिखे. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने शास्त्री ने कहा, ‘यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है, उन्हें एक हफ्ते का ब्रेक मिला. मैं थोड़ा हैरान हूं कि कि बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.’

आकाश दीप की प्लेइंग XI में एंट्री

शास्त्री ने कहा, ‘इसे खिलाड़ी के हाथ से निकाल देना चाहिए. कप्तान और मुख्य कोच को यह तय करना चाहिए कि एकादश में से किसे खेलना चाहिए. यह सीरीज के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण मैच है. उन्हें इस मैच में खेलना चाहिए था. लॉर्ड्स बाद में आ सकता है. यह महत्वपूर्ण मैच है जहां आपको तुरंत ही पलटवार करना होगा.’ भारतीय टीम प्रबंधन ने सीरीज से पहले यह स्पष्ट कर दिया था कि गेंदबाजी के बोझ के कारण बुमराह अधिकतम तीन टेस्ट मैच में खेलेंगे. बुमराह की जगह टीम में आकाश दीप को शामिल किया है.

ये भी पढ़ें…

बाजू पर काली पट्टियां बांधकर क्यों खेल रहे हैं भारत और इंग्लैंड के प्लेयर्स

Hasin Jahan: ‘मोहम्मद शमी की हैसियत और कमाई देखेंगे तो’ …कोर्ट के फैसले पर क्या बोलीं हसीन जहां?

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel