24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं रविचंद्रन अश्विन, देखें उनके 5 बड़े रिकॉर्ड

IND vs ENG: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह रविचंद्रन अश्विन का 100वां टेस्ट होगा. अश्विन के नाम कई बड़े रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज हैं.

IND vs ENG: टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. सात मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच यहीं खेला जाना है. यह अश्विन का 100वां टेस्ट मैच होगा. अश्विन टेस्ट इतिहास में 100 मैच खेलने वाले 77वें और भारत के 14वें क्रिकेटर बन जाएंगे. 2023 में आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट में दिल्ली में चेतेश्वर पुजारा ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट में डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक 140 पारियों में 3309 रन बनाए हैं. उनके नाम पांच शतक और 14 अर्द्धशतक दर्ज है. उन्होंने 187 पारियों में 23.91 की औसत से 507 विकेट लिए हैं.

सबसे ज्यादा बार बने हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज
अश्विन ने लगभग 13 वर्षों के अपने क्रिकेट करियर में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता है. इस दौरान उन्होंने 41 सीरीज खेली है. वीरेंद्र सहवाग पांच बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं और दूसरे नंबर पर है. अश्विन इस मामले में स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर चुके हैं. मुरलीधरन के नाम भी 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब है. अश्विन ने अब तक 99 टेस्ट मैच में नौ बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है.

WTC Points Table में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत से हुआ बड़ा फायदा: IND vs ENG: 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं रविचंद्रन अश्विन, देखें उनके 5 बड़े रिकॉर्ड

100 रन और पांच विकेट
अश्विन भारत के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने करियर में तीन बार एक ही टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में उन्होंने 103 रन बनाए और गेंदबाजी में 5/156 का आंकड़ा पेश किया. 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही उसी की धरती नर 113 रन बनाए और 7/83 का आंकड़ा पेश किया. तीसरी बार अश्विन ने 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया. उन्होंने 106 रन बनाए और 5/43 का आंकड़ा पेश किया.

सबसे तेज 500 विकेट
आर अश्विन के नाम टेस्ट में 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450 और 500 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज (पारी के संदर्भ में) होने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 500 विकेट की उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे घरेलू टेस्ट सीरीज में ही हासिल की है.

MS Dhoni का आखिरी सीजन नहीं होगा IPL 2024, बचपन के फ्रेंड ने दिया बड़ा अपडेट: IND vs ENG: 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं रविचंद्रन अश्विन, देखें उनके 5 बड़े रिकॉर्ड

4 बार एक कैलेंडर वर्ष में 50 से अधिक विकेट
आर अश्विन ने अपने करियर में चार बार कैलेंडर वर्ष में 50 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 2021 में 54 विकेट, 2017 में 56 विकेट, 2016 में 72 विकेट और 2015 में 62 विकेट हासिल किए हैं. यह किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक और पांचवां सर्वश्रेष्ठ है. शेन वार्न यह कारनामा 7 बार, मुरलीधरन 6 बार, ग्लेन मैक्ग्रा 5 बार और रंगना हेराथ 4 बार यह कारनामा कर चुके हैं.

भारत के लिए सबसे ज्यादा बार पांच विकेट और दस विकेट
आर अश्विन ने अपने अनुभवी गेंदबाजी से कई बार सभी को प्रभावित किया है. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अश्विन ने पहले तीन मैचों में एक बार भी 5 विकेट नहीं चटकाए, जिससे उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे. लेकिन इस सीनियर स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में रांची में सनसनीखेज पांच विकेट लेकर सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया. इसने भारत को मैच जीतने में मदद की. यह उनके करियर का 35वां 5 विकेट था. उनके नाम आठ बार दस विकेट लेने का कारनामा भी दर्ज है, जो कुंबले के साथ दुनिया में संयुक्त रूप से पांचवां सबसे अधिक है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel