IND vs ENG, Ravindra Jadeja Creates History: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब भारत के सबसे बहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जडेजा का करियर एक मिसाल है कि किस तरह आलोचनाओं के बीच भी कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबका मुंह बंद कर सकता है. जब-जब जडेजा पर सवाल उठे, उन्होंने मैदान पर ऐसा जवाब दिया जिसे हर क्रिकेट प्रेमी हमेशा याद रखेगा. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार योगदान दिया है.
मैनचेस्टर टेस्ट में जडेजा ने एक अनोखा कीर्तिमान रचा. वह अब विदेशी धरती पर एक ही देश के खिलाफ 1000 रन और 30 विकेट लेने वाले विश्व क्रिकेट के महज तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव, वीनू मांकड़ और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.

गैरी सोबर्स की लीग में पहुंचे जडेजा
जडेजा से पहले यह कारनामा सिर्फ दो ऑलराउंडरों ने किया था. वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स और इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स. गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में 1820 रन और 62 विकेट लिए हैं, जो अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड है. विलफ्रेड रोड्स ने ऑस्ट्रेलिया में 1032 रन और 42 विकेट लेकर अपना नाम अमर कर दिया था.

अब जडेजा इस विशेष क्लब में तीसरे सदस्य बन चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 1000+ रन और 30 विकेट का आंकड़ा पार करके यह गौरव हासिल किया है. हालांकि, रोड्स को विकेटों के मामले में पीछे छोड़ना उनके लिए कठिन है, क्योंकि ओवल टेस्ट ही अब उनके पास अंतिम मौका है, और अगली इंग्लैंड यात्रा की संभावना काफी कम है.
ये भी पढे…
WCL T20: लगातार जारी है एबी डिविलियर्स का कहर, तीन दिन में ठोका दूसरा शतक, कंगारूओं का बनाया कीमा