27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. वह अब विदेशी धरती पर किसी एक देश के खिलाफ 1000 रन और 30 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे ऑलराउंडर बन गए हैं. उन्होंने इस उपलब्धि के साथ कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.

IND vs ENG, Ravindra Jadeja Creates History: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब भारत के सबसे बहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जडेजा का करियर एक मिसाल है कि किस तरह आलोचनाओं के बीच भी कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबका मुंह बंद कर सकता है. जब-जब जडेजा पर सवाल उठे, उन्होंने मैदान पर ऐसा जवाब दिया जिसे हर क्रिकेट प्रेमी हमेशा याद रखेगा. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार योगदान दिया है.

मैनचेस्टर टेस्ट में जडेजा ने एक अनोखा कीर्तिमान रचा. वह अब विदेशी धरती पर एक ही देश के खिलाफ 1000 रन और 30 विकेट लेने वाले विश्व क्रिकेट के महज तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव, वीनू मांकड़ और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.

Ravindra Jadeja
Ravindra jadeja

गैरी सोबर्स की लीग में पहुंचे जडेजा

जडेजा से पहले यह कारनामा सिर्फ दो ऑलराउंडरों ने किया था. वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स और इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स. गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में 1820 रन और 62 विकेट लिए हैं, जो अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड है. विलफ्रेड रोड्स ने ऑस्ट्रेलिया में 1032 रन और 42 विकेट लेकर अपना नाम अमर कर दिया था.

Ravindra Jadeja Broke Zaheer Khan Record.
Ind vs eng: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने 4

अब जडेजा इस विशेष क्लब में तीसरे सदस्य बन चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 1000+ रन और 30 विकेट का आंकड़ा पार करके यह गौरव हासिल किया है. हालांकि, रोड्स को विकेटों के मामले में पीछे छोड़ना उनके लिए कठिन है, क्योंकि ओवल टेस्ट ही अब उनके पास अंतिम मौका है, और अगली इंग्लैंड यात्रा की संभावना काफी कम है.

ये भी पढे…

World Top 3: न सचिन न लारा, ये खिलाड़ी हैं डिविलियर्स के टॉप 3 खिलाड़ी और इस दिग्गज को बताया ‘ग्रेटेस्टऑफ ऑल टाइम’

WCL T20: लगातार जारी है एबी डिविलियर्स का कहर, तीन दिन में ठोका दूसरा शतक, कंगारूओं का बनाया कीमा

IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड को धवस्त करेंगे गिल, 88 साल से नहीं टूट पाया यह महाकीर्तिमान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel