IND vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट की इस सीरीज के तीन टेस्ट मैच हो चुके हैं. सीरीज में इंग्लैंड 2-1 की बढत बनाए हुए है. चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में बुधवार से खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में टीम इंड़िया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.
अपने शानदार प्रदर्शन से अक्सर टीम इंडिया को संकट से निकालने वाले जडेजा के पास अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 611 विकेट झटक चुके जडेजा अगर इस मैच में एक और विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ देंगे. यह मुकाबला सिर्फ टीम इंडिया के लिए नहीं, बल्कि जडेजा के व्यक्तिगत करियर के लिए भी बेहद अहम साबित हो सकता है. उनकी मौजूदा फॉर्म और जुझारूपन को देखते हुए फैंस को इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार है.
IND vs ENG: ICC के नंबर वन ऑलराउंडर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उनकी गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, दोनों में उनका कौशल असाधारण है. जब टीम मुश्किल में होती है, तब जडेजा अपने प्रदर्शन से कई बार भारत को संकट से बाहर निकाल चुके हैं. मैदान पर उनकी ऊर्जा, फुर्ती और जुझारूपन उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भी जडेजा ने अपनी उपयोगिता एक बार फिर साबित की है. गेंद से भले ही इस सीरीज में उनका असर कम दिखा हो, लेकिन बल्ले से उन्होंने लगातार योगदान दिया है. चार पारियों में चार अर्धशतक लगाकर उन्होंने टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती दी है. तीसरे टेस्ट में उन्होंने 61 रनों की शानदार पारी खेली, जो भले ही टीम को जीत नहीं दिला सकी, लेकिन उनकी जुझारू मानसिकता को जरूर उजागर करती है.
जडेजा की काबिलियत सिर्फ रनों और विकेटों तक सीमित नहीं है; वह मैच की परिस्थितियों को पढ़ने में भी माहिर हैं और अक्सर कठिन समय में टीम के लिए गेमचेंजर साबित होते हैं.
एक विकेट की दूरी पर इतिहास

रवींद्र जडेजा इस समय एक बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अब तक कुल 611 विकेट झटके हैं, और ठीक इतने ही विकेट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के भी नाम हैं. अब अगर जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में सिर्फ एक विकेट ले लेते हैं, तो वह बोल्ट को पीछे छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में एक पायदान ऊपर पहुंच जाएंगे.
यह आंकड़ा सिर्फ एक नंबर नहीं है, बल्कि यह उनके करियर की निरंतरता, फिटनेस और उत्कृष्टता का प्रमाण है. जडेजा का यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास होगा क्योंकि वह एक ऑलराउंडर हैं और उन्होंने अपने करियर में ना केवल गेंद से योगदान दिया है बल्कि बल्ले से भी टीम को कई बार जीत दिलाई है.
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जडेजा ने अब तक तीन विकेट लिए हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो एक और विकेट उनके खाते में जुड़ना मुश्किल नहीं लगता, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यही इस मुकाबले को दिलचस्प बनाता है.
IND vs ENG: जडेजा का शानदार टेस्ट सफर
रवींद्र जडेजा ने 2012 में भारत की टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित किया है. उन्होंने अब तक 83 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 3697 रन बनाए और 326 विकेट झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के रूप में बेहतरीन रहा है. वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो टेस्ट क्रिकेट में हर फॉर्मेट में सामर्थ्य रखते हैं चाहे वह नई गेंद से स्पिन करना हो, या फिर नंबर 6-7 पर उतरकर महत्वपूर्ण रन बनाना.
वनडे क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 231 विकेट चटकाए हैं. वहीं T20I में वह 54 विकेट झटक चुके हैं, हालांकि अब वह इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.
जडेजा का करियर उतार-चढ़ावों से भरा रहा है, लेकिन उन्होंने हर बार आलोचनाओं को अपने प्रदर्शन से जवाब दिया है. यही कारण है कि वह आज दुनिया के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. उनकी फिटनेस, फील्डिंग और खेल के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें एक सम्पूर्ण खिलाड़ी बनाती है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को एक और झटका, यह ऑलराउंडर हुआ टीम से बाहर
इंग्लैंड को मिले तीन-तीन गिफ्ट, WTC पर ICC के इस फैसले से झूम उठा ECB