22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऋषभ पंत ने तोड़ डाला महान विव रिचर्ड्स का यह बड़ा रिकॉर्ड, बन गए हैं ‘सिक्सर किंग’

IND vs ENG: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अपने बेबाक अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 74 रन बनाए और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. इस पारी में पंत ने दो बड़े-बड़े छक्के जड़े और महान विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंत अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. पंत की बल्लेबाजी शैली में कोई बदलाव नहीं आया है और उन्होंने गेंद को मैदान के चारों ओर मारा. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई प्रशंसक बनाए हैं और लॉर्ड्स में दर्द से जूझते हुए भी उन्होंने अपने स्टाइलिश छक्कों से दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखा. ऐसा करके, पंत अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स के नाम था. Rishabh Pant broke big record of great Viv Richards became Sixer King

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के पंत के नाम

पंत ने यह रिकॉर्ड तब बनाया जब उन्होंने अपनी तरफ आती हुई एक शॉर्ट बॉल को लॉन्ग लेग के ऊपर से खेला और गेंद वहां तैनात फील्डर के ऊपर से निकल गई. इस शॉट ने उन्हें अपना अर्धशतक पूरा करने में भी मदद की, लेकिन असल में उन्होंने महान विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया. इस छक्के के साथ पंत के छक्कों की संख्या 35 हो गई, जो वेस्टइंडीज के इस पूर्व क्रिकेटर से एक ज्यादा है. दिलचस्प बात यह है कि दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टिम साउथी 30 छक्कों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सर्वाधिक छक्के

35 ऋषभ पंत
34 विव रिचर्ड्स
30 टिम साउदी
27 यशस्वी जयसवाल
26 शुभमन गिल

इस बीच, पंत ने एक असामान्य रूप से धीमी पारी खेली, जो उनकी चोटिल उंगली को देखते हुए समझ में आता है, जो उन्हें मौजूदा मुकाबले के पहले दिन लगी थी. खेल के पहले दिन पंत मैदान से बाहर चले गए और ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड की पारी समाप्त होने तक विकेटकीपिंग की. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दो छक्के लगाए और केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रन जोड़े, लेकिन फिर अपना विकेट गंवा दिया. लंच के समय पंत ने एक अनावश्यक सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन बेन स्टोक्स की शानदार फील्डिंग ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

चोट के बाद भी क्रीज पर डटे रहे पंत

पंत 74 रन बनाकर आउट हो गए और स्टोक्स ने जोरदार शोर मचाकर विकेट का जश्न मनाया, उसके बाद उनके साथी खिलाड़ी भी उनके साथ आ गए. लंच के समय भारत 248/4 पर खेल रहा था. लंच के बाद केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया और लॉर्ड्स में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए. हालांकि, राहुल इस पारी को और बड़ा नहीं कर पाए और अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. वह बशीर की गेंद पर आउट हुए. राहुल के बाद रवींद्र जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया.

ये भी पढ़ें…

Watch: ‘स्टुपिड, स्टुपिड स्टुपिड’, राहुल के साथ समझ में चूक और रन आउट हो गए पंत

शतक जड़ते ही केएल राहुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel