23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने हवा में कलाबाजी खाकर मनाया शतक का जश्न, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से तीन शतक लगे, लेकिन सबसे मजेदार जश्न उपकप्तान ऋषभ पंत ने बनाया. उन्होंने शतक जड़ने के बाद हवा में कलाबाजी दिखाई ओर फैंस को खुश होने का शानदार मौका दिया. पंत ने बेबाक अंदाज में बल्लेबाजी की और 134 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में भारत का स्कोर 471 रन रहा. पंत के अलावा गिल और जायसवाल ने भी शतक जड़ा.

IND vs ENG: भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां शतक पूरा किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सावधानी के साथ आक्रामकता का मिश्रण किया और बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, क्रिस वोक्स और शोएब बशीर जैसे इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हमला किया. इस शतक के साथ, ऋषभ पंत अब भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. धोनी के नाम छह टेस्ट शतक थे जबकि पंत के नाम अब सात शतक हैं. Rishabh Pant celebrated his century by acrobatics in air watch video

पंत ने पार किया 3000 टेस्ट रन का आंकड़ा

पंत ने भारत की पारी के 100वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया. उन्होंने शोएब बशीर की गेंद पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. ​​सितंबर 2024 के बाद से यह उनका पहला शतक था, जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन बनाए थे. 90 टेस्ट मैचों में धोनी ने 38.09 की औसत से छह शतक और 33 अर्द्धशतक के साथ 4,876 रन बनाए हैं और टेस्ट में बतौर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. इस पारी के दौरान 3,000 रन पूरे करने वाले पंत के नाम 44 टेस्ट मैचों में 15 अर्द्धशतक भी हैं और उनका औसत लगभग 44 है.

पंत ने हवा में दिखाई कलाबाजी

इस सूची में तीसरे नंबर पर दो शतकों के साथ ऋद्धिमान साहा हैं, उसके बाद सैयद किरमानी और फारुख इंजीनियर दो-दो शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. नयन मोंगिया ने भी एक शतक लगाया है. पंत के शतक के बाद जो हुआ वह वायरल जश्न था, ठीक वैसा ही जैसा उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शतक बनाने के बाद किया था. इसने सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी लगा दी, जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने इसे ‘हैप्पी इंटरनेशनल योगा डे ऋषभ पंत स्टाइल’ कहा. पंत ने हवा में कलाबाजी दिखाकर अपने शतक का जश्न मनाया और फिर गिल से गले लगे.

134 रन बनाकर आउट हुए गिल

ऋषभ पंत आखिरकार 178 गेंदों पर 134 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक 7 विकेट पर 454 रन बनाकर लगातार चार विकेट गंवा दिए. पंत ने अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया और बल्ले से कमाल करते हुए कुल 12 चौके और छह छक्के लगाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 209 रन की मजबूत साझेदारी की. लंच के बाद भारतीय टीम के 3 विकेट जल्दी गिर गए और टीम ने पहली पारी में 471 रनों का स्कोर पोस्ट किया.

गिल ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

गिल 147 रन (227 गेंद, 19 चौके, 1 छक्का) बनाकर इंग्लैंड और शोएब बशीर के लिए दिन का पहला विकेट गिरा, जबकि करुण नायर चार गेंदों पर शून्य पर बेन स्टोक्स की गेंद पर ओली पोप के हाथों कैच आउट हुए. 8 साल बाद दुबारा मिले मौके को नायर भुना नहीं पाए. स्टोक्स ने लंच के समय शार्दुल ठाकुर (1) को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना चौथा विकेट लिया. भारत ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 359 रन से की थी. अब सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर है. भारत ने तीन तेज गेंदबाज और एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है. जडेजा स्पिनर के तौर पर पहली पसंद बने हैं.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: एमएस धोनी को पछाड़ आगे निकले ऋषभ पंत, शतक जड़ रचा इतिहास

बेन स्टोक्स ने कर दिया भारी ब्लंडर, इंग्लिश कप्तान के फैसले पर माइकल वान ने जताई हैरानगी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel