23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: शतक जड़ ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

IND vs ENG: टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है. पंत इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया. पहली पारी में पंत ने 134 रन बनाए थे. पंत ने केएल राहुल के साथ 195 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की.

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है. लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 178 गेंदों पर 134 रन बनाने के बाद, पंत ने दूसरी पारी में भी 140 गेंदों पर 118 रन बनाए. ऐसा करके वे टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास (पहला टेस्ट 1877 में खेला गया था) में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले दूसरे नामित विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए. पंत इंग्लैंड में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. पंत इतिहास के पहले विकेटकीपर भी हैं जिन्होंने इंग्लैंड में एक ही मैच में दो बार शतक और 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने का दोहरा कारनामा किया है. 2022 के एजबेस्टन टेस्ट मैच में उन्होंने 146 और 57 रन बनाए. पहली पारी में उन्होंने छह छक्के लगाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन छक्के लगाए. Rishabh Pant created history by scoring a century became first Indian to do so

प्रत्येक पारी में एक नामित विकेटकीपर द्वारा शतक

एंडी फ्लावर – 142 और 199* बनाम दक्षिण अफ्रीका, हरारे 2001
ऋषभ पंत – 134 और 100* बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले, 2025

भारत की बढ़त 300 से ज्यादा

मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने लंच के बाद के सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 298 रन बनाए. चाय के ब्रेक के समय राहुल 120 (227 गेंद) रन बनाकर नाबाद थे, जबकि पंत ने 140 गेंद पर 118 रन बनाए, जिससे भारत ने कप्तान शुभमन गिल (16 गेंद पर 8 रन) के शुरुआती नुकसान पर काबू पाकर अपनी कुल बढ़त 304 रन तक पहुंचा दी. चाय से पहले ही पंत आउट हो गए. क्रीज पर करुण नायर, राहुल का साथ देने आए हैं.

पंत और राहुल के बीच 195 रनों की साझेदारी

केएल राहुल ने टेस्ट में अपना नौवां शतक जड़ा. जबकि पंत ने अब आठवां शतक बनाया है. राहुल के नौ में से आठ शतक बतौर ओपनर बनाए हैं. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी भी की, जो गिल के आउट होने के बाद मजबूत वापसी की आधारशिला बनी. इससे पहले, सुबह के सत्र में इंग्लैंड ने पिच की जीवंतता का फायदा उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से ने गिल को 8 रन पर आउट कर दिया.

गेंदबाजों को करनी होगी और अधिक मेहनत

मंगलवार को मैच का आखिरी दिन है. ऐसे में टीम इंडिया करीब 400 का बढ़त लेकर पारी घोषित कर सकती है. अगर पांचवें दिन तक भारत खेलता रहता है तो मैच ड्रॉ की ओर जाने की पूरी संभावना है. दूसरी पारी में बुमराह के साथ-साथ दूसरे गेंदबाजों को भी उम्दा प्रदर्शन करना होगा. खासकर रवींद्र जडेजा से काफी उम्मीदें होंगे. उन्हें पिच का फायदा उठाना होगा और कुछ विकेट चटकाने होंगे. पहली पारी में जडेजा एक भी विकेट नहीं ले पाए. बुमराह के पांच विकेट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: केएल राहुल के बल्ले से निकला 18 महीने बाद पहला टेस्ट शतक, मजबूत स्थित में भारत

बुमराह के सभी 5 मैच खेलने के लिए पत्नी संजना गणेशन से पैरवी, गावस्कर-पुजारा ने किया अनुरोध

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel