IND vs ENG: अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इसमें अहम भूमिका होगी. आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में पंत केवल एक शतक लगा पाए और लगातार फॉर्म के लिए जूझते रहे. उनका हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन विकेटकीपर और मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर पंत पर कड़ी नजर रखी जाएगी. अगर एक रिपोर्ट को सच माना जाए तो पंत 20 जून से शुरू होने वाली आगामी सीरीज के लिए उसी आक्रामक अंदाज में तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. रेवस्पोर्ट्स की एक वीडियो रिपोर्ट में कहा गया है कि पंत के छक्के केंट में एक हाउसिंग सोसाइटी की छत पर गिरे हैं. पंत के छक्कों की वजह से छत का एक खास हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. IND vs ENG Rishabh Pant creates havoc in England hits roof breaking sixes
इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं पंत
पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की है, उन्होंने सोशल मीडिया पर टेस्ट जर्सी पहने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. पंत ने एक्स पर टेस्ट जर्सी में अपनी तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन दिया, ‘राष्ट्रीय कर्तव्य के लिए रिपोर्टिंग.’ 2018 में इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करने वाले पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 मैच खेले हैं और 781 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 146 रहा है जो 2022 में बर्मिंघम में आया था. 12 मैचों में से, उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर नौ मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.70 की औसत से 556 रन बनाए हैं.
Focus 🤝 Smiles
— BCCI (@BCCI) June 11, 2025
Fielding game 🔛 point ft. #TeamIndia 👌👌#ENGvIND pic.twitter.com/PfYu1Gc30B
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रन नहीं बना पाए थे पंत
हालांकि, पंत को पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट खेलने में संघर्ष करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया में, उन्होंने सभी पांच टेस्ट खेले और 28.33 की औसत से 255 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था. भारतीय टीम 7 जून को यूके पहुंची और बिना समय गंवाए उन्होंने गहन प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दीं, जो दोनों टीमों के लिए 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत का प्रतीक है.
भारतीय क्रिकेट में एक नये युग की शुरुआत
यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत का भी संकेत है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज टेस्ट खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. शुभमन गिल की अगुआई में भारत 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड का सामना करेगा. दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा जबकि तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए मैनचेस्टर जाएंगी, जिसके बाद 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में टेस्ट सीरीज का समापन होगा. भारत का लक्ष्य 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना है.
ये भी पढ़ें…
IPL vs PSL: अगले साल फिर टकराएंगी IPL और PSL की तारीखें, वजह जानें