IND vs ENG Rishabh Pant Self Coaching Talks to himself: अगर विराट कोहली के मैदान पर रहते हुए आक्रामकता नजर आती है, तो ऋषभ पंत मनोरंजन के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर साबित हो रहे हैं. वे चाहे बैटिंग करें या विकेट कीपिंग हमेशा कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. स्टंप माइक भी जैसे कान खोलकर बस उन्हीं को सुनना चाहता हो और कैमरे के प्रिय तो वह हैं ही. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पंत ने पहली पारी में शतक लगाया, फिर दूसरी पारी में जलवा ए जलाल कायम रखते हुए उन्होंने एक और सेंचुरी जड़ दी. शतक और रिकॉर्ड तो बनते रहते हैं, दर्शकों काे उनकी कलाबाजी और बातें ही ज्यादा लुभाती हैं. इस टेस्ट मैच में उनकी बातों ने अलग ही रंग जमाया है. दूसरी पारी में उन्होंने फिर से ऐसी बात कह दी, जो वायरल हो रही है.
पंत की आक्रामक बल्लेबाजी जगजाहिर है, इस बार स्टंप माइक और कैमरों ने उनके एक दिलचस्प पल को कैद किया. इंग्लैंड के स्पिनर ब्रायडन कार्से के खिलाफ एक जोखिम भरे शॉट की कोशिश करते समय पंत ने खुद को टोकते हुए कहा, “सीधा बॉल है, ऋषभ ऐसे ये जरूरी नहीं है ठीक है? मारना है तो सीधा लग जाएगा न इस बॉल पे, जबरदस्ती विथ द विंड (हवा के साथ / गेंद की दिशा में) ट्राय किए जा रहा है.” ये सेल्फ-कोचिंग उस समय हुई जब वह एक अनोखा रिवर्स स्कूप खेलने की कोशिश कर रहे थे, जबकि गेंद ऐसी नहीं थी कि उस पर ये शॉट मारा जाए. लेकिन कुछ ही पल बाद पंत ने खुद को संयमित किया और पारंपरिक बल्लेबाजी पर लौट आए. इसी सूझबूझ के साथ उन्होंने भारत को एक विशाल बढ़त दिला दी. इस बातचीत पर माइकल एथरटन और नासिर हुसैन ने दिनेश कार्तिक से सवाल किया कि आखिर पंत क्या कह रहे हैं.
When you're your own best hype man AND finisher 😎#ENGvIND 1st Test Day 4 LIVE NOW Streaming on JioHotstar 👉 https://t.co/4duAvChJD5 pic.twitter.com/iHCwZB3tLq
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 23, 2025
ऋषभ पंत का रिकॉर्ड शतक
हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन पंत ने एक और यादगार पारी खेली और विदेशी सरजमीं पर अपने आइकॉनिक शतकों की सूची में एक और का इजाफा किया. पहली पारी में शानदार 134 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 118 रन बनाकर एक और शतक जमाया. इसी के साथ पंत इंग्लैंड में एक ही टेस्ट में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. वह एंडी फ्लावर के बाद टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले इतिहास के दूसरे विकेटकीपर भी बन गए. साथ ही इंग्लैंड में टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 9 छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की, जो पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ और बेन स्टोक्स के नाम था.
भारत ने रखा 371 रन का लक्ष्य
इस पारी के साथ पंत का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड और भी निखर गया. अब उनके नाम 10 टेस्ट में 808 रन हैं. जब पंत ने अपना दूसरा शतक पूरा किया तो सुनील गावस्कर ने उन्हें समरसॉल्ट करने को कहा. पंत ने अपनी पहचान वाली मुस्कान दी और फ्लिप को किसी और दिन के लिए टाल दिया. हालांकि 333 रन पर पंत के पांचवें विकेट के रूप में आउट होने के बाद भारत का निचला क्रम जल्दी सिमट गया और पूरी टीम 364 रनों पर सिमट गई. 371 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने चौथी पारी में 21 रन बना लिए हैं.
टूट-फूट, दरारें और ब्लाकबस्टर फिनिश, केएल राहुल ने बताया पहले टेस्ट मैच में आखिरी दिन क्या होगा