IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया एक बार फिर चोटों और दबाव के बीच जूझती नजर आई है. सीरीज के चौथे टेस्ट में पहले से ही कई खिलाड़ियों की चोट ने टीम के संतुलन को प्रभावित किया था, लेकिन जब दूसरे दिन भारत की पहली पारी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिवर्स स्वीप के दौरान पैर में चोट लग गई, तब भारतीय खेमे में चिंता और गहरी हो गई. चोट इतनी गंभीर थी कि पंत को मैदान से बाहर ले जाने के लिए गोल्फ कार्ट की मदद लेनी पड़ी. बाद में मेडिकल जांच से पता चला कि उनकी पैर में फ्रैक्चर है.
इसके बावजूद पंत की जुझारू मानसिकता ने सबको हैरान कर दिया जब वे दर्द में होने के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे और न सिर्फ टिके रहे, बल्कि शानदार अर्धशतक भी जड़ा. उनकी पारी ने भारत को पहली पारी में 358 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में मदद की. जवाब में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 669 रन बना डाले और भारत पर 311 रन की भारी बढ़त बना ली. हालांकि, चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना ज्यादा नुकसान के वापसी की शुरुआत कर दी थी और स्कोरबोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन जोड़ लिए थे. शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज़ पर सेट हैं और दोनों अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं.
अब सबकी निगाहें पांचवें और अंतिम दिन पर टिकी हैं. भारत को यह टेस्ट बचाना है ताकि सीरीज में बने रहने की उम्मीद कायम रह सके. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ था कि क्या चोटिल ऋषभ पंत फिर से बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरेंगे या नहीं. अब इस पर टीम इंडिया की ओर से स्पष्ट बयान सामने आ गया है.
कोच सितांशु कोटक का पंत पर बयान
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन को लेकर एक बड़ा और उत्साहवर्धक अपडेट दिया है. उन्होंने पुष्टि की है कि ऋषभ पंत कल यानी मैच के अंतिम दिन बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरेंगे. इस बयान ने न केवल भारतीय फैंस को राहत दी है, बल्कि यह भी दिखा दिया कि पंत टीम के लिए किस हद तक समर्पित हैं.

कोच कोटक ने अपने बयान में यह भी बताया कि पंत के अलावा शुभमन गिल और केएल राहुल की साझेदारी भी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस पूरी सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने कई बार कठिन परिस्थितियों में संयम और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया है.
कोच ने विशेष तौर पर गिल की बल्लेबाजी में आए परिपक्वता की भी प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि गिल ने अपनी बल्लेबाजी में जरूरी बदलाव किए हैं, जिसमें सबसे अहम है यह समझ पाना कि किस गेंद पर शॉट खेलना है और किस पर नहीं. कोटक का मानना है कि इस निर्णय क्षमता ने गिल को एक खास और मैच जिताऊ बल्लेबाज बना दिया है.
इस समय जब भारत इंग्लैंड से अब भी 137 रन पीछे है, पंत की वापसी बल्लेबाजी क्रम में मजबूती दे सकती है. उनका मैदान पर लौटना न केवल टीम को मनोबल देगा, बल्कि गिल-राहुल के साथ मिलकर भारत को टेस्ट बचाने की एक बेहतर स्थिति में भी ला सकता है.
IND vs ENG: गिल और राहुल की साझेदारी
भारत की दूसरी पारी में जब टीम को मजबूती की सबसे अधिक जरूरत थी, तब शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी ने एक मजबूत नींव रखी. दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य, अनुशासन और समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को हावी नहीं होने दिया. गिल और राहुल दोनों ने अर्धशतक जड़े और टीम को बिना किसी बड़े झटके के चौथे दिन का खेल समाप्त करने में मदद की.
गिल की बल्लेबाज़ी में इस सीरीज के दौरान जो परिपक्वता नजर आई है, वह प्रशंसनीय है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से अपने खेल में स्पष्ट रूप से सुधार किया है, खासकर शॉट चयन और टेम्परामेंट के मामले में. उन्होंने मौके पर अटैक किया और जहां आवश्यकता थी, वहां खुद को संयमित रखा.
वहीं केएल राहुल ने पूरी सीरीज में भारत के लिए अहम पारियां खेली हैं. उनकी तकनीक और मानसिक संतुलन ने बार-बार यह साबित किया है कि वह मुश्किल परिस्थितियों में भी टीम को संभाल सकते हैं. मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने इसी आत्मविश्वास और अनुभव के साथ बल्लेबाज़ी की, जिससे टीम इंडिया को स्थिरता मिली.
अब जबकि अंतिम दिन का खेल बाकी है, भारत की रणनीति स्पष्ट है, पहले इंग्लैंड की बढ़त को खत्म करना और फिर अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाज़ी कर टेस्ट को ड्रॉ की ओर ले जाना. अगर गिल, राहुल और पंत जैसी मुख्य बैटिंग यूनिट टिकती है, तो भारत के पास यह मैच बचाने का पूरा मौका है.
ये भी पढे…
इंग्लैंड के लिए विलेन भारत के लिए दोस्त, मैनचेस्टर में बरसेंगे बादल! जानें आखिरी दिन कैसा रहेगा मौसम