Arshdeep Singh and Mohammad Siraj Fun after IND vs ENG Oval Test: भारत ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की. पांचवें दिन सिराज की अगुआई में और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मिलकर भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के हाथों से जीत छीन ली और सीरीज को बराबरी पर खत्म किया. केवल 35 रन और 4 विकेट की दरकार में भारत ने बाजी मारी. जहां भारतीय टीम इस जीत का जोश में जश्न मना रही थी, वहीं इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने भी सम्मान पाया, जिन्होंने चोटिल कंधे के बावजूद बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरकर हिम्मत दिखाई और बिना गेंद खेले नाबाद लौटे. मैच के बाद सभी खिलाड़ी जश्न में डूबे थे. इसी दौरान अर्शदीप सिंह और हीरो मियां भाई मोहम्मद सिराज अलग ही दुनिया में डूबे हुए थे.
ओवल में 6 रन की रोमांचक जीत के कुछ ही समय बाद, मोहम्मद सिराज खुद मैदान से बाहर एक अलग तरह की चुनौती से जूझते मिले. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मजाकिया अंदाज में सिराज को जबरदस्ती एक दो सेकंड का रील बनाने के लिए कहते दिखे. अर्शदीप ने उनसे मशहूर डायलॉग “Pressure? What pressure? दबाव? कैसा दबाव?” बोलने को कहा. यह लाइन फुटबॉल लीजेंड ऐलन शीयर ने यूईएफए यूरो 2024 टूर्नामेंट के दौरान मशहूर की थी. इसके बाद से यह वाक्य दुनिया भर के कई एथलीट अलग-अलग खेलों में इस्तेमाल करते आ रहे हैं.
Absolutely 𝗡𝗼 𝗣𝗿𝗲𝘀𝘀𝘂𝗿𝗲 taken by Siraj to make this video! 😎#TeamIndia | #ENGvIND | @mdsirajofficial | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/qeX2Xl0AQY
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
सिराज इस रिक्वेस्ट पर थोड़ा उलझन में पड़ गए और अर्शदीप से पूछा, “स्टोरी या पोस्ट?” इस पर अर्शदीप ने तुरंत जवाब दिया, “अरे, रील सीधा, 2 सेकंड की.” टीममेट की हिचकिचाहट पर हंसते हुए अर्शदीप ने कहा, “सब सिखाना पड़ता है, बस बॉलिंग छोड़कर.” आखिरकार सिराज ने मान लिया और टीम की खुशी के बीच रील पूरी की. यह मजेदार पल उसी समय का है जब सिराज ने भारत को यादगार जीत दिलाई थी. उन्होंने मैच में 104 रन देकर 5 विकेट झटके और आखिरी विकेट गस एटकिंसन को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड करके लिया.
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो मोहम्मद सिराज ही रहे. उन्होंने 5 मैचों की इस सीरीज का समापन 23 विकेटों के साथ किया और वह इस सीरीज के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. पांच मैचों की नौ पारियों में उन्होंने 185.3 ओवर डाले, जिनमें 26 मेडन ओवर रहे. सिराज दो बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.02, औसत 32.43 और स्ट्राइक रेट 48.39 रहा, यानी उन्होंने लगभग हर 49वीं गेंद पर विकेट झटका. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70 रन देकर 6 विकेट का रहा.
ये भी पढ़ें:-
क्रिकेटिंग सिनेमा का अमिट क्लाइमेक्स! 57 मिनट और 53 गेंदों में भारत ने ओवल में इतिहास रचा…
5 टेस्ट, 25 दिन और 16 खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर पूरी भारतीय टीम की रेटिंग और रिपोर्ट कार्ड
‘आज की सुबह इस…’, ओवल फतह के बाद दहाड़े शुभमन गिल, बताई नई टीम इंडिया की ताकत