IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी थ्रिलर से कम नहीं रहा. पांचवां टेस्ट एक बेहद कड़े मुकाबले में तब्दील हो गया जब इंग्लैंड को चौथे दिन जीत के लिए 35 रन और भारत को चार विकेट की दरकार थी. हालांकि खराब रोशनी और बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा. अंतिम दिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी ने भारत को ऐतिहासिक छह रन की जीत दिलाई और सीरीज को 2-2 से बराबरी पर ला खड़ा किया.
इस रोमांचक मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन सिंह तक, सभी ने इस युवा भारतीय टीम की लड़ाकू भावना, एकजुटता और समर्पण की प्रशंसा की.
IND vs ENG: क्रिकेट दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट, रोंगटे खड़े करने वाला. सीरीज 2-2. प्रदर्शन दस में से दस. भारतीय क्रिकेट के महानायकों- क्या शानदार जीत.”
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस जीत को “अब तक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट फॉर्मेट” करार दिया और टीम की निरंतरता और युवा खिलाड़ियों की लड़ाई की भावना की सराहना की. उन्होंने मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत के नाम खास तौर पर लिए.
चोट के कारण अंतिम टेस्ट से बाहर रहे ऋषभ पंत ने भी टीम के समर्पण और जुझारूपन की तारीफ करते हुए लिखा कि यह टीम “सफलता के लिए लालायित” है और देश को गर्व दिलाने के लिए तैयार है. उन्होंने सहयोगी स्टाफ और फैंस को भी धन्यवाद दिया.
पूर्व कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने लिखा, “शानदार खेल भारत. क्या सीरीज थी. दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा. सिराज और प्रसिद्ध का योगदान यादगार रहा. शुभमन गिल और टीम को बधाई.”
टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “क्या शानदार प्रदर्शन. इस टीम को इस तरह से जुझारू खेल दिखाते और अंत तक लड़ते देखना प्रेरणादायक है.”
अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट की प्रशंसा करते हुए लिखा कि “तनावपूर्ण अंत और दबाव के पल” इसे खास बनाते हैं. वहीं, पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सिराज को “शेर का दिल और लोहे का शरीर” कहकर उनकी हिम्मत को सलाम किया.
गेंदबाजों की चमक से चमकी जीत
भारतीय गेंदबाजों ने इस टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई. मोहम्मद सिराज ने आखिरी दिन मैच को पूरी तरह पलट दिया और इंग्लैंड के निचले क्रम को धराशायी कर दिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 126 रन देकर चार विकेट झटककर अपने चयन को सही साबित किया. दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को 85.1 ओवर में 367 रन पर समेटा और भारत को यादगार जीत दिलाई.

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, “सिराज और प्रसिद्ध का शानदार प्रदर्शन. जबर्दस्त जीत. शानदार टेस्ट मैच. टीम के हर सदस्य को बधाई. तुम सब ने दिल जीत लिया.”
यह जीत न केवल भारतीय टीम की प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि टेस्ट क्रिकेट में रोमांच और जुनून आज भी बरकरार है.
ये भी पढे…
IND vs ENG ओवल में लगा सिराज का अनोखा शतक, कपिल देव और कुंबले इस क्लब में हुए शामिल
WTC Points Table: ओवल में ऐतिहासिक जीत से भारत की लंबी छलांग, इंग्लैंड का नुकसान