23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: डेब्यू मैच में साई सुदर्शन ने किया निराश, बिना खाता खोले हुए आउट

IND vs ENG: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने वाले साई सुदर्शन अपने टेस्ट डेब्यू में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वह बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्होंने 4 गेंद का सामना किया. सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 759 रन बनाए थे. उनकी इसी निरंतरता की वजह से उन्हें टेस्ट कैप मिला और नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया.

IND vs ENG: भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्होंने 4 गेंद का सामना किया और अपने डेब्यू मैच में बिना कोई प्रभाव छोड़े पवेलियन की ओर लौट गए. सुदर्शन ने बेन स्टोक्स की लेग साइड से बाजर जाती हुई गेंद को छेड़ दिया और विकेट के पिछे कैच हो गए. सुदर्शन आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 15 मैच की 15 पारियों में 759 रन बनाए. इससे पहले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. राहुल का विकेट गिरते ही भारत को तुरंत ही दूसरा झटका लगा. Sai Sudarshan disappointed in debut match out for duck

लंच तक भारत ने गंवाए दो विकेट

साई सुदर्शन के रूप में टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट गंवाया, जब टीम का स्कोर 92 रन था. इसके बाद लंच ब्रेक हो गया. लंच तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए हैं. जायसवाल क्रीज पर जमे हुए हैं, उनका साथ देने दूसरे छोर पर नये कप्तान शुभमन गिल आए हैं. भारत पहली पारी में 400 पार स्कोर करना चाहेगा, क्योंकि भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप में काफी गहराई है.

राहुल भी बाहर की गेंद पर हुए आउट

केएल राहुल ने भी वहीं गलती की थी. उन्होंने ब्राइडन कार्स की बाहर जाती गेंद को छेड़ा और स्लिप में खड़े जो रूट को अपना कैच थमा दिया. राहुल 42 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 8 चौके थे. राहुल शानदार लय में दिख रहे थे और शुरुआत में उन्होंने दिलेरी से इंग्लैंड के तेज आक्रमण का सामना किया. उन्हें शॉट खेलने में खास परेशानी नहीं हो रही थी. वहीं जायसवाल ने भी उनका भरपूर साथ दिया और हर मौके को भुनाया. जायसवाल 8 चौके के साथ 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजों की भरमार

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत ने एक संतुलित प्लेइंग इलेवन तैयार की है, जिसमें चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर हैं. ठाकुर बल्लेबाजी में भी भारत की नैया पार लगाने का मादा रखते हैं. इंट्रा स्क्वाड मैच में उन्होंने सिराज और बुमराह की गेंद पर शतक जड़ा था. इस मैच में भी उनसे इसी प्रकार की बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. मध्यक्रम में करुण नायर टीम को मजबूती देंगे, जो 8 साल बाद टीम में वापस आए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरे हैं भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी

कोई टीम इंग्लैंड आती है… मैथ्यू हेडेन और ग्रीम स्मिथ ने शुभमन गिल को दी चेतावनी, भारतीय टीम के लिए कही ये बात

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel