IND vs ENG: भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्होंने 4 गेंद का सामना किया और अपने डेब्यू मैच में बिना कोई प्रभाव छोड़े पवेलियन की ओर लौट गए. सुदर्शन ने बेन स्टोक्स की लेग साइड से बाजर जाती हुई गेंद को छेड़ दिया और विकेट के पिछे कैच हो गए. सुदर्शन आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 15 मैच की 15 पारियों में 759 रन बनाए. इससे पहले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. राहुल का विकेट गिरते ही भारत को तुरंत ही दूसरा झटका लगा. Sai Sudarshan disappointed in debut match out for duck
लंच तक भारत ने गंवाए दो विकेट
साई सुदर्शन के रूप में टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट गंवाया, जब टीम का स्कोर 92 रन था. इसके बाद लंच ब्रेक हो गया. लंच तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए हैं. जायसवाल क्रीज पर जमे हुए हैं, उनका साथ देने दूसरे छोर पर नये कप्तान शुभमन गिल आए हैं. भारत पहली पारी में 400 पार स्कोर करना चाहेगा, क्योंकि भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप में काफी गहराई है.
Lunch 🍱 on the opening day of the 1st Test.#TeamIndia move to 92/2, Yashasvi Jaiswal unbeaten on 42*
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvIND pic.twitter.com/21wp9iQQKb
राहुल भी बाहर की गेंद पर हुए आउट
केएल राहुल ने भी वहीं गलती की थी. उन्होंने ब्राइडन कार्स की बाहर जाती गेंद को छेड़ा और स्लिप में खड़े जो रूट को अपना कैच थमा दिया. राहुल 42 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 8 चौके थे. राहुल शानदार लय में दिख रहे थे और शुरुआत में उन्होंने दिलेरी से इंग्लैंड के तेज आक्रमण का सामना किया. उन्हें शॉट खेलने में खास परेशानी नहीं हो रही थी. वहीं जायसवाल ने भी उनका भरपूर साथ दिया और हर मौके को भुनाया. जायसवाल 8 चौके के साथ 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजों की भरमार
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत ने एक संतुलित प्लेइंग इलेवन तैयार की है, जिसमें चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर हैं. ठाकुर बल्लेबाजी में भी भारत की नैया पार लगाने का मादा रखते हैं. इंट्रा स्क्वाड मैच में उन्होंने सिराज और बुमराह की गेंद पर शतक जड़ा था. इस मैच में भी उनसे इसी प्रकार की बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. मध्यक्रम में करुण नायर टीम को मजबूती देंगे, जो 8 साल बाद टीम में वापस आए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर.
ये भी पढ़ें…
IND vs ENG: बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरे हैं भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी