23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: रांची में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कीमतें

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू हो चुकी है. लोग दूर-दूर से आकर टिकट खरीद रहे हैं.

Whatsapp Image 2024 02 20 At 1.49.28 Pm
Ind vs eng: रांची में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कीमतें 9

IND vs ENG: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसको लेकर टिकटों की बिक्री 20 फरवरी से शुरू कर दी गई है.

Whatsapp Image 2024 02 20 At 2.01.42 Pm
Ind vs eng: रांची में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कीमतें 10

IND vs ENG: क्रिकेट फैंस टिकट के लिए सुबह से लाइन में लगे थे. हालांकि जेएससीए ने दर्शकों की सुविधा के लिए आठ काउंटर बनाए थे. लेकिन जल्द ही भिड़ कम होने के बाद केवल चार काउंटर से ही काम चल रहा है.

Whatsapp Image 2024 02 20 At 1.50.46 Pm
Ind vs eng: रांची में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कीमतें 11

IND vs ENG: दो काउंटरों पर ऑफलाइन टिकटों की बिक्री हो रही है, जबकि दो और काउंटर पर ऑनलाइन बुक करने वालों को फिजिकल टिकट दिए जा रहे हैं. स्टेडियम में प्रवेश के लिए फिजिकल टिकट लेना अनिवार्य है.

Whatsapp Image 2024 02 20 At 1.49.12 Pm
Ind vs eng: रांची में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कीमतें 12

IND vs ENG: सुबह 9 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू है. 9 से 1 बजे तक और फिर लंच ब्रेक के बाद दो से 4.30 बजे तक टिकटों की बिक्री की जाएगी. मैच के दिन से केवल एक काउंटर से टिकट बेचे जाएंगे. टिकट 26 फरवरी तक खरीदे जा सकते हैं.

Whatsapp Image 2024 02 20 At 1.49.11 Pm
Ind vs eng: रांची में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कीमतें 13

IND vs ENG: जेएससीए से पहले ही बता दिया था कि हर दिन के लिए अलग-अलग टिकटें होंगी. आपको जिस दिन के लिए टिकट लेना हो आप काउंटर पर बताकर उस दिन का टिकट खरीद सकते हैं. टिकट की दरें 250, 400, 500, 700, 1200, 1500 और 2000 रुपये हैं.

Whatsapp Image 2024 02 20 At 1.58.27 Pm
Ind vs eng: रांची में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कीमतें 14

IND vs ENG: मैच को लेकर रांची के लोग काफी उत्साहित हैं. मुरी से टिकट खरीदने आए युवराज बताते हैं कि उन्होंने 400 वाली टिकट ली है. पहले दिन उनकी परीक्षा है इसलिए वह शनिवार को मैच देखने आएंगे. यह उनके लिए पहली बार है जब वह लाइव कोई मैच देख पाएंगे. इसलिए पहले ही दिन आकर अपनी टिकट ले ली है.

19021 Pti02 18 2024 000173A 1
Ind vs eng: रांची में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कीमतें 15

IND vs ENG: अपने दोस्तों के साथ मैच देखने पहुंचे यश कहते हैं कि पूरे एक साल बाद रांची में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला खेला जा रहा है. इसलिए काफी उत्साह है. वह अपने दोस्तों के साथ इस टेस्ट मैच का आनंद लेंगे. वह दो दिन मैच देखने आएंगे. शनिवार के लिए यश और उनके दोस्तों ने जहां 400 की टिकट ली है वहीं, रविवार के दिन वह 700 वाली टिकट पर मैच का लुफ्त उठाएंगे.

रिपोर्ट और तस्वीरें : राज लक्ष्मी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel