23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: क्या शार्दुल को खुद के बयान ने किया टीम से बाहर? गेंदबाजी को लेकर यह बोले थे तेज गेंदबाज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव किए हैं. शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में बल्ले से अहम योगदान दिया था. गेंदबाजी में उन्हें सिर्फ 5 ओवर मिले थे.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच गई है. 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कई अहम बदलाव हुए हैं, जिसने क्रिकेट फैंस और जानकारों का ध्यान खींचा है. इंग्लैंड की ओर से इस मैच में कप्तानी कर रहे ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जबकि भारत की कमान एक बार फिर युवा शुभमन गिल के हाथों में है, जो लगातार पांचवीं बार टॉस हार गए.

टीम इंडिया ने इस मैच में कुल 4 बदलाव किए हैं. ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को बाहर किया गया है, जबकि ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.

IND vs ENG: शार्दुल ठाकुर हुए बाहर

शार्दुल ठाकुर को अंतिम टेस्ट से बाहर किया जाना थोड़ा हैरान करने वाला फैसला रहा, खासकर तब जब उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से 41 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. लेकिन उनकी गेंदबाजी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पाई. उस टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने 46 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें शार्दुल को सिर्फ 5 ओवर ही दिए गए. इन ओवरों में उन्होंने 7 की इकॉनोमी रेट से 35 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके.

Shardul Thakur.
Shardul thakur. Image: social media/x

प्रदर्शन के बाद शार्दुल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि उन्हें इतनी कम गेंदबाजी क्यों दी गई, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “बॉलिंग देना कप्तान की कॉल होती है. यह मेरे हाथ में नहीं है. कप्तान डिसाइड करता है कि कब गेंद देनी है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं 2 ओवर और डाल सकता था. लेकिन यह कप्तान का फैसला होता है. जब कम बॉलिंग मिलती है तो लय बनाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन मैं अपनी कोशिश करता हूं और अनुभव का इस्तेमाल करता हूं.”

शार्दुल का यह बयान साफ दिखाता है कि वह टीम के निर्णयों का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही गेंदबाजी को लेकर अपनी स्थिति भी साफ कर देना चाहते थे.

टीम इंडिया में चार बदलाव

इस मैच में भारतीय टीम में चार बड़े बदलाव किए गए हैं. विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिला है, जो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप को दी गई है. मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए करुण नायर को भी अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.

शुभमन गिल की कप्तानी में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये बदलाव टीम के लिए कितने फायदेमंद साबित होते हैं. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजी का महत्व हमेशा ज्यादा होता है, ऐसे में प्रसिद्ध और आकाश दीप से बड़ी उम्मीदें हैं. वहीं, ध्रुव जुरेल के लिए यह एक बड़ा मौका है खुद को टेस्ट क्रिकेट में स्थापित करने का.

इस समय सीरीज 2-2 की बराबरी पर है और यह मैच निर्णायक है. टीम इंडिया की रणनीति, बदलाव और खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मैच का परिणाम तय करेगा.

ये भी पढे…

WCL T20: खड़े-खड़े ताकते रह गए अफरीदी, भारतीय लीजेंड्स ने ऐसे उतारी इज्जत

PKL: अगस्त में होगा प्रो कबड्डी के 12वें सीजन का आगाज, तेलुगु टाइटंस-तमिल थलाइवाज के बीच होगा पहला मैच, जानें पूरा शेड्यूल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel