IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. जवाब में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. दिन का अंत टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार अंदाज में किया, जब उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रौली को बोल्ड कर दिया. इस विकेट को लेने के लिए भारतीय कप्तान शुभमन गिल और सिराज ने एक बेहद सोच-समझकर रणनीति बनाई थी, जिसने न सिर्फ इंग्लैंड को शुरुआती झटका दिया बल्कि भारतीय टीम को भी बढ़त दिला दी.
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने तैयार किया खास जाल
तीसरे दिन का आखिरी ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे थे. उस ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर जैक क्रौली ने सतर्कता से बल्लेबाजी की. हालांकि, सिराज ने अगली गेंद डालने से पहले अचानक फील्डिंग में बदलाव किया. उन्होंने डीप स्क्वायर लेग बॉउंड्री पर एक फील्डर को तैनात किया, जिससे यह संकेत मिला कि अगली गेंद शायद एक बाउंसर होगी. लेकिन यहीं सिराज ने चालाकी दिखाई, उन्होंने बाउंसर की जगह अगली गेंद यॉर्कर डाली, जो सीधा जाकर स्टंप्स पर लगी और जैक क्रौली बोल्ड हो गए.
सिराज की इस रणनीति ने सभी क्रिकेट प्रेमियों और कमेंटेटरों को प्रभावित किया. कमेंट्री कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने भी उनकी गेंदबाजी की जमकर तारीफ की और कहा कि इस तरह की सोच टेस्ट क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभाती है. क्रौली के आउट होने के बाद मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था, जिससे यह साफ हो गया कि टीम इस टेस्ट को जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है.
अच्छी शुरुआत पर भारत ने लगाया ब्रेक
इंग्लैंड की टीम ने 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ठोस शुरुआत की थी. जैक क्रौली और बेन डकेट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाज संयमित तरीके से रन बटोर रहे थे और भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दे रहे थे. हालांकि, तीसरे दिन के अंतिम ओवर में सिराज ने क्रौली को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर पहला वार किया. क्रौली ने 36 गेंदों में 14 रन बनाए, जबकि बेन डकेट 48 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद हैं.
अब चौथे दिन का खेल निर्णायक हो सकता है. भारत की कोशिश होगी कि वह इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट करे और इस सीरीज का अंत जीत के साथ करे. दूसरी ओर, इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 324 रनों की जरूरत है, जो कि टेस्ट क्रिकेट में एक मुश्किल लक्ष्य माना जाता है, खासकर जब पिच धीरे-धीरे गेंदबाजों की मदद करना शुरू कर दे.
ये भी पढे…
इस खिलाड़ी के कारण हुआ ऐसा, IND vs ENG मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में हुई बहस, फैंस भी हैरान