23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओवल में लगेगा रिकॉर्ड का अंबार! IND vs ENG टेस्ट में शुभमन गिल रच सकते हैं कई कीर्तिमान, अब तक ठोके 4 शतक

Ind vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. अब तक चार टेस्ट में 722 रन बना चुके कप्तान शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं और ओवल टेस्ट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अगर वह सिर्फ 1 रन भी बनाते हैं, तो सर गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इसके अलावा गिल के पास सुनील गावस्कर, ग्राहम गूच और डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज अपने अंतिम चरण में है. इस सीरीज का रोमांच अब और बढ गया है. इंग्लैंड अभी 2-1 की बढ़त के साथ आगे है. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं.

ओवल में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के पास कई बड़े बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा. इस दौरे पर कप्तान गिल गजब की फॉर्म में हैं. अब तक चार टेस्ट मैचों में उन्होंने चार शतकों की मदद से 722 रन बना लिए हैं. 25 वर्षीय यह पंजाबी बल्लेबाज ओवल टेस्ट में अपनी जबरदस्त लय को बरकरार रखते हुए न सिर्फ भारत को बराबरी दिलाना चाहेगा, बल्कि कई ऐतिहासिक कीर्तिमान भी अपने नाम कर सकता है.

ओवल में गिल रच सकते हैं कीर्तिमान

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल 13 रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कल यानी 31 जुलाई से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में अगर शुभमन गिल सिर्फ 1 रन भी बना लेते हैं, तो वो गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सोबर्स ने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ SENA देशों में खेली गई टेस्ट सीरीज में एक विदेशी कप्तान के रूप में 722 रन बनाए थे. इस वक्त युवा कप्तान गिल भी 722 रन बनाकर संयुक्त रूप से गैरी सोबर्स के साथ हैं. 

Eng Vs Ind: Shubman Gill
Eng vs ind: shubman gill

इसके बाद दूसरा रिकॉर्ड जो गिल अपने नाम कर सकते हैं. अगर गिल 11 रन और बना लेते हैं, तो वह सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रहते हुए छह टेस्ट में 732 रन बनाए थे. भारत के किसी कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी गावस्कर के पास है.

 गिल को तीसरा रिकॉर्ड बनाने के लिए 31 रन और चाहिए, ताकि वह ग्राहम गूच का भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (752) बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकें. गूच ने यह रन 1990 में सिर्फ तीन टेस्ट में बनाए थे.

गावस्कर के रिकॉर्ड पर गिल की नजर

ओवल टेस्ट में अगर कप्तान शुभमन गिल 53 रन और बनाते हैं, तो वह सुनील गावस्कर का एक और रिकॉर्ड तोड़ देंगे.वह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 774 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में बनाने के रिकॉर्ड को पछाड़ देंगे. इसके अलावा गिल यदि इस मैच में 78 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट सीरीज में 800 रन बनाने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बन जाएंगे.

डॉन ब्रैडमैन की बराबरी का मौका

अगर शुभमन गिल 89 रन और बनाते हैं, तो वह सर डॉन ब्रैडमैन का कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (810 रन, 1936-37 एशेज) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और अगर 89 रन गिल कर लेते है तो एक और उपलब्धि उनके नाम हो जाएगी. वह डॉन ब्रैडमैन का कप्तान के रूप में डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन (810) बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.

एक शतक से बनेंगे कई रिकॉर्ड

अगर गिल ओवल टेस्ट में एक और शतक लगाते हैं, तो वह किसी टेस्ट सीरीज में पांच शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.  एक और शतक गिल को ओवल मैदान पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान बना देगा. 

एक शतक और लगते ही गिल कप्तान के रूप में टेस्ट सीरीज में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल वह ब्रैडमैन और गावस्कर के साथ चार-चार शतक लगाकर बराबरी पर हैं. गिल को एक और शतक लगाने पर वेस्टइंडीज के क्लाइड वॉलकॉट के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका मिलेगा, जिन्होंने 1955 की ऑस्ट्रेलिया-वीस्टइंडीज सीरीज में 5 शतक लगाए थे. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतकलगाने का रिकॉर्ड अभी वॉलकॉट के नाम ही है.

टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 1930 की एशेज सीरीज में पांच टेस्ट में 974 रन बनाए थे. गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ओवल टेस्ट में 253 रन बनाने होंगे. अगर शुभमन गिल ओवल टेस्ट में 178 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट सीरीज में 900 रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले यह कारनामा डॉन ब्रैडमैन और वॉली हैमंड कर चुके हैं.

ये भी पढे…

IND vs ENG: ओवल टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स बाहर, यह खिलाड़ी संभालेगा इंग्लिश टीम की कमान

पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा भारत, WCL T20 सेमीफाइनल में दोनों देशों की होनी थी भिड़त

बारिश बनेगी विलेन! IND vs ENG अंतिम टेस्ट के दौरान ओवल में कैसा रहेगा मौसम, जानें

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel