24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा एक और झटका, मैच के दौरान चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में चोटों का साया गहराता जा रहा है. मैच के आखिरी दिन कप्तान शुभमन गिल अंगूठे में चोट लगने के बावजूद डटे रहे, जबकि इससे पहले ऋषभ पंत ने पैर में फ्रैक्चर के बावजूद जुझारू अर्धशतक लगाया था. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहले ही चोट के चलते बाहर हो चुके हैं, जिससे टीम की चुनौतियाँ और बढ़ गई हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर चोट का असर देखने मिला. मैनचेस्ट टेस्ट मैच के पांचवे यानी आखिरी दिन भारतीय टीम को एक और झटका लगा. पांचवे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बात ही टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया. 

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो चुके है. इसके अलावा चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर हो गया है. लेकिन पंत ने इसके बाद भी मैदान पर उतर कर एक शानदार अर्धशतक लगाया और टीम के लिए जुझारू पारी खेली. लेकिन अब मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं. 

IND vs ENG: चोटिल हुए शुभमन गिल

टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग चुका है. युवा कप्तान शुभमन गिल चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं. भारत की दूसरी पारी के 73 वें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद स्टोक्स ने गिल को डाली और बॉल थोड़ा उछाल लेकर गिल की बॉडी की ओर आई, उन्होंने आगे की तरफ बॉल को डिफेंस किया. लेकिन गिल को बल्ले पर गेंद लगने के बाद उनके अंगूठे लगी और असर महसूस हुआ और वह फिर से दर्द से कराह उठे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम को मैदान पर आना पड़ा और उनके हाथ को चेक किया. 

Shubhman Gill Injured
Ind vs eng: भारतीय टीम को लगा एक और झटका, मैच के दौरान चोटिल हुआ ये खिलाड़ी 3

स्टोक्स की अलगी बॉल के बाद भी गिल को दर्द महसूस हुआ. उन्होंने दोबारा से अपना ग्लव उतार दिया, लेकिन वह मैदान पर डटे रहे और अपना खेल जारी रखा है. शुभमन गिल ने इस पारी की बदौलत बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बना लिए हैं. इस रिकॉर्ड को बनाने वाले गिल भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं वहीं दुनिया में वह आंठवें कप्तान बन गए हैं. शुभमन गिल से पहले यह कारनामा डॉन ब्रैडमैन , सर गारफील्ड सोबर्स, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, डेविड गॉवर, ग्राहम गूच और ग्रीम स्मिथ कर चुके हैं.

ये भी पढे…

IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड को धवस्त करेंगे गिल, 88 साल से नहीं टूट पाया यह महाकीर्तिमान

AUS vs WI: T20I में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंचा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel