IND vs ENG: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को 12 रन पर आउट कर दिया. आउट करने के बाद सिराज ने डकेट को एक धमाकेदार विदाई दी, जिससे पिछली शाम का तनाव फिर से भड़क गया. सिराज के इस उत्साहपूर्ण जश्न पर मैदानी अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा, जो स्क्वायर लेग से आकर इस तेज गेंदबाज को उनकी आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए चेतावनी देने लगे. यह विकेट इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में आया, जब सिराज ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक बैक-ऑफ-द-लेंथ गेंद डाली जो ऑफ स्टंप के बाहर थी. Siraj hit Duckett on shoulder anger erupted Umpire took immediate action
बुमराह ने पकड़ा बेन डकेट का कैच
डकेट ने गेंद को जमीन पर जोर से मारने की कोशिश की, लेकिन वह पर्याप्त शक्ति या दिशा नहीं दे पाए और गेंद बल्ले से लगकर सीधे मिड-ऑन पर जसप्रीत बुमराह के हाथों में चली गई. जैसे ही बुमराह ने कैच पूरा किया, सिराज, डकेट की ओर दौड़े और आउट हुए बल्लेबाज से कुछ ही इंच की दूरी पर जश्न मनाते हुए चिल्लाने लगे. अंपायर के हस्तक्षेप से पहले, डकेट के कंधे डकेट के कंधों से हल्के से टकराई थी. हालांकि इंग्लिश बल्लेबाज ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इस जश्न के साथ ही वह शत्रुतापूर्ण माहौल जारी रहा जो तीसरे दिन के अंत में बना था.
You can't escape the DSP! 🚨
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 13, 2025
One shot too many & #BenDuckett has to make his way back as #MohammedSiraj provides an early breakthrough!#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/vo6bbH8PcQ pic.twitter.com/4vO1Elz9eo
तीसरे दिन का खेल तनाव के साथ हुआ खत्म
तीसरे दिन खेल के अंत से कुछ ही मिनट पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जैक क्रॉले द्वारा फिजियो बुलाने पर व्यंग्यात्मक रूप से तालियां बजाई थीं और शुभमन गिल और जैक क्रॉले के बीच बहस हो गई थी. यह घटना खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस के साथ समाप्त हुई और रविवार सुबह सिराज की प्रतिक्रिया ने दोनों पक्षों के बीच मैदान पर तनाव को और बढ़ा दिया. डकेट ने उसी ओवर की शुरुआत में एक साहसिक लैप शॉट लगाकर अपनी मंशा जरूर दिखाई थी, लेकिन सिराज को फिर से जोखिम भरा पुल लगाने का उनका फ़ैसला महंगा साबित हुआ.
22 के स्कोर पर ही लगा इंग्लैंड को पहला झटका
इस विकेट के बाद इंग्लैंड का स्कोर 22/1 हो गया और भारत पहली पारी के स्कोर 387 पर बराबर करने के बाद इसका फायदा उठाने की कोशिश में लगा रहा. इसके परिणामस्वरुप लंच से पहले भारत ने चार बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया. सिराज ने डकेट को आउट करने के बाद ओली पोप को भी पगबाधा आउट किया. भारत को तीसरी सफलता नीतीश रेड्डी ने जैक क्रॉली को आउट कर दिलाई. आकाश दीप भी कहां पीदे रहने वाले थे. उन्होंने हैरी ब्रूक का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया. लंच के बाद भारत इंग्लैंड को एक छोटे स्कोर पर समेटने का पूरा प्रयास करेगा.
ये भी पढ़ें…
टिम साउदी ने गिल पर बोला हमला तो शास्त्री ने लगा दी क्लास, तीसरे दिन के ड्रामे से जुड़ा है मामला
Watch: सिराज ने इंग्लैंड के स्टार को दी खतरनाक विदाई, बेन डकेट को दिखाया बाहर का रास्ता