IND vs ENG 3rd Test, Jasprit Bumrah Fun in PC: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर कहर ढाया. मैच के दूसरे दिन लॉर्ड्स में तेज धूप के बीच भारत के पेस अटैक की अगुवाई करते हुए बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 74 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने हैरी ब्रूक, जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स जैसे अहम विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर सिमट गई. स्टंप्स के बाद बुमराह प्रेस कांफ्रेस में पहुंचे इस दौरान भी उनका ह्यूमर छाया रहा. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अपनी बातों से सभी को हंसाया.
लॉर्ड्स में जब वह अपनी टेस्ट मैच की सबसे यादगार लम्हों को साझा कर रहे थे, तभी एक रिपोर्टर का फोन बज गया. बुमराह ने मुस्कराते हुए मजाक में कहा, “किसी की पत्नी का फोन आ रहा है. लेकिन मैं नहीं उठाऊंगा.” प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा कि उनके लिए रिकॉर्ड्स और मील के पत्थर से ज्यादा यादें मायने रखती हैं. उन्होंने 2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे की यादें ताजा कीं. उस समय लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह पहली पारी में बिना विकेट के आउट हो गए थे और शून्य पर बल्लेबाजी समाप्त की थी, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ 89 रनों की नाबाद साझेदारी की थी, जिसमें उन्होंने खुद 34 (64 गेंदों) रन बनाए थे और शमी ने 56 (70 गेंदों) रन की आक्रामक पारी खेली थी.
“Somebody’s wife is calling!”
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 11, 2025
Jasprit Bumrah reacts to a reporter’s phone going off during a press conference 😂 pic.twitter.com/SSfa9akUKZ
ऑनर्स बोर्ड बेटे को दिखा सकूंगा- बुमराह
उस साझेदारी के बाद बुमराह ने गेंद से भी कमाल दिखाया और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को सिर्फ 60 ओवर में ऑलआउट कर दिया. भारत ने वह मुकाबला 151 रन से जीता था. बुमराह ने कहा, “मैं इन सब रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मेरे लिए सबसे यादगार टेस्ट मैच पिछली बार इंग्लैंड में था, जब शमी भाई और मैंने बल्लेबाजी से मैच जिताया था. इसलिए वह यादें हमेशा याद रहेंगी. ऑनर्स बोर्ड पर नाम आना अच्छी बात है. जब मेरा बेटा बड़ा होगा, तो मैं उसे बता सकूंगा कि मेरा नाम ऑनर्स बोर्ड पर है. और वह कई और जगहों पर भी है, लेकिन मैं यादों को ज्यादा याद रखता हूं.”
बुमराह ने यह पांच विकेट हॉल ऐसे समय में लिया जब वह दूसरे टेस्ट में आराम के बाद वापसी कर रहे थे. पिछले मैच में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत मौका नहीं दिया गया था. उनकी इस वापसी को लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं, लेकिन लॉर्ड्स में उन्होंने पहली बार पांच विकेट लेकर आलोचकों को करारा जवाब दिया.
टेस्ट मैच का अंतिम अपडेट
वहीं इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए. केएल राहुल भारत की ओर से 53* रन बनाकर सबसे बड़े स्कोरर रहे. उनके साथ ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत के जो तीन विकेट गिरे, उनमें यशस्वी जायसवाल 13 रन, करुण नायर 40 रन और कप्तान शुभमन गिल 16 रन रहे. भारत अभी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है. तीसरे दिन टीम इंडिया अपनी पारी को और बड़ी करने के लिए जुटेगा, जिसमें पंत और राहुल की बड़ी भूमिका रहेगी.
IND vs ENG: लॉर्ड्स में शुभभन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर वन
Wimbledon 2025 Men’s Final: खिताबी जंग में अल्काराज vs सिनर, सेमीफाइनल में हारे जोकोविक और फ्रिट्ज