24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के बाद प्रिंस चार्ल्स III से मिली भारतीय टीम, महिला टीम भी मौजूद

IND vs ENG Team India Meets Prince Charles III: भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को एक ऐसा पल मिला, जिसे वे जीवनभर नहीं भूल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड के राजा किंग चार्ल्स III से मिलने सेंट जेम्स पैलेस पहुंचे, जहां उन्हें शाही अंदाज में स्वागत किया गया. कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, और हेड कोच गौतम गंभीर पुरुष टीम की ओर से इस खास अवसर पर उपस्थित थे. वहीं, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस शाही संवाद का हिस्सा बनीं.

IND vs ENG Team India Meets Prince Charles III: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मैच पूरे हो चुके हैं. इस वक्त इंग्लैंड की टीम 2-1 की बढत के साथ आगे चल रही है. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिली 22 रनों की हार के बाद भले ही टीम इंडिया को मैदान पर निराशा हाथ लगी हो, लेकिन इसके ठीक बाद भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को एक ऐसा पल मिला, जिसे वे जीवनभर नहीं भूल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड के राजा किंग चार्ल्स III से मिलने सेंट जेम्स पैलेस पहुंचे, जहां उन्हें शाही अंदाज में स्वागत किया गया.

किंग चार्ल्स से मुलाकात

यह मुलाकात भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक बेहद खास अध्याय के रूप में दर्ज हो गई. कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, और हेड कोच गौतम गंभीर पुरुष टीम की ओर से इस खास अवसर पर उपस्थित थे. वहीं, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस शाही संवाद का हिस्सा बनीं.

इस मौके पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा, “यह क्षण ऐतिहासिक था. किंग चार्ल्स ने व्यक्तिगत रूप से दोनों टीमों को आमंत्रित किया, यह भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट संबंधों के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर है.”

गिल ने साझा किया खास लम्हा

मुलाकात के बाद कप्तान शुभमन गिल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि टीम के लिए यह क्षण बहुत ही खास और प्रेरणादायक रहा. उन्होंने कहा “किंग चार्ल्स III ने हमें बुलाया, यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में हमारी जुझारू कोशिश की सराहना की और खास तौर पर हमारे आखिरी बल्लेबाज के आउट होने के तरीके को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. हमने भी स्वीकार किया कि यह मैच हमारी किस्मत से फिसल गया, लेकिन आगे के मुकाबलों में हम जरूर वापसी करेंगे.” गिल के इस बयान ने यह साफ कर दिया कि भले ही टीम हार गई हो, लेकिन उसका आत्मविश्वास बरकरार है.

हरमनप्रीत कौर की उत्साही प्रतिक्रिया

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस शाही मुलाकात से बेहद प्रभावित नजर आईं. उन्होंने कहा “किंग चार्ल्स III से हमारी पहली मुलाकात थी। वह बेहद सौम्य और फ्रेंडली स्वभाव के हैं। उन्होंने हमारे खेल और मेहनत की सराहना की। यह मौका हमारे लिए खास था, क्योंकि इससे हमें यह समझ आया कि हमारा क्रिकेट अब केवल मैदान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रदर्शन को मान्यता मिल रही है.” हरमनप्रीत ने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट को मिल रहा यह सम्मान आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा बनेगा.

शाही फोटो सेशन बना यादगार

किंग चार्ल्स III ने भारतीय पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ियों के साथ सामूहिक फोटो सेशन भी कराया. खिलाड़ियों ने सेंट जेम्स पैलेस के शाही माहौल में इस अवसर को खूब इंजॉय किया. खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज से यह साफ झलक रहा था कि वे इस मुलाकात से बेहद उत्साहित हैं और इससे उन्हें आगे की चुनौतीपूर्ण सीरीज के लिए मानसिक ऊर्जा मिली है.

राजीव शुक्ला ने साझा की निजी बातचीत

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मुलाकात की एक भावुक झलक भी साझा की. उन्होंने कहा कि किंग चार्ल्स III ने न केवल क्रिकेट की बात की, बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप की बहन, जो कैंसर से जूझ रही हैं, के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली.

“किंग ने मुझसे उस किताब के बारे में भी पूछा जो मैंने उन्हें भेंट की थी. साथ ही उन्होंने आकाशदीप की बहन के बारे में विशेष रूप से चिंता जताई, जो दिखाता है कि वे कितने संवेदनशील और मानवीय सोच वाले शासक हैं.”

क्या कहता है यह मुलाकात का संदेश?

भारत और इंग्लैंड के बीच न केवल क्रिकेट के मैदान पर टक्कर है, बल्कि यह दो सभ्यताओं और संस्कृतियों के गहरे संबंध का भी प्रतीक है. किंग चार्ल्स III द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम को आमंत्रित करना इस बात का प्रमाण है कि क्रिकेट अब केवल खेल नहीं रहा, यह राजनयिक और सांस्कृतिक संबंधों का माध्यम भी बन चुका है.

इस शाही भेंट से खिलाड़ियों के मनोबल में निश्चित रूप से इजाफा हुआ है. लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बावजूद टीम ने आत्मविश्वास नहीं खोया है और वह आने वाले दो टेस्ट मैचों में जोरदार वापसी की तैयारी में है.

ये भी पढे…

IND vs ENG: बशीर की जगह इस खिलाड़ी को टीम में मिली जगह, आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी

ICC T20I RANKINGS: रैंकिंग में शेफाली की तूफानी वापसी, स्मृति टॉप 5 में बरकरार

IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत की हार की बड़ी वजह आई सामने, इस बलंडर से गंवाया मैच

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel