IND vs ENG Team India Record in Shubman Gill Captaincy: भारत ने टेस्ट क्रिकेट का अपना इतिहास 25 जून 1932 को शुरू किया था. 93 साल के इतिहास में भारतीय क्रिकेट में तमाम दिग्गजों ने योगदान दिया है. तमाम दिग्गज कप्तानों ने दुनिया की इस प्रतिष्ठित टीम की कप्तानी की है, जिसमें सीके नायडू से लेकर कपिल देव, सौरव गांगुली और एमएस धोनी तक ने योगदान दिया है. अब भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. हालांकि जब गिल को टेस्ट कैप्टन बनाया गया, तो उनके अनुभव पर संदेह जताया गया, लेकिन अपने पहले नेतृत्व में ही उन्होंने ऐसा कमाल कर दिया, जो दिग्गजों के समय भी नहीं हुआ था. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत की ओर से पांच शतक लगे, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है.
भारत की ओर से पहली बार एक टेस्ट में पांच शतक
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे की जोरदार शुरुआत की है. हेडिंग्ले लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (101), कप्तान शुभमन गिल (147) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (134) के शानदार शतकों की बदौलत 471 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 465 रन बनाकर सिमट गई. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए अकेले ही इंग्लैंड की आधी टीम को आउट कर पवेलियन भेजा. इसके बाद भारत की दूसरी पारी में चौथे दिन दो जबरदस्त शतक देखने को मिले. अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (137) ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक ठोका. उनके कुछ ही देर बाद ऋषभ पंत (118) ने भी शानदार अंदाज में सैकड़ा जड़ते हुए नया इतिहास रच डाला. पंत अब टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं.
पंत और केएल राहुल के रिकॉर्ड शतक
इन शतकों के साथ ही भारतीय टेस्ट इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई. पहली बार किसी टेस्ट मैच में भारत के पांच बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में बना था, जब चार भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे. ऋषभ पंत इंग्लैंड में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले विकेट कीपर बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पांचवां शतक पूरा किया. वहीं केएल राहुल ने भी SENA देशों में 5वां शतक पूरा किया. ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लिश धरती पर यह उनका तीसरा शतक है, जो किसी भी इंडियन ओपनर का रिकॉर्ड है.
चौथे दिन तक मजबूत स्थिति में भारत
लीड्स टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 364 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की. पहली पारी में टीम इंडिया को 6 रन की लीड मिली थी, जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला. चौथे दिन के अंतिम सत्र में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली 12 रन और बेन डकेट 9 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को जीत के लिए 10 विकेट लेने होंगे, वहीं इंग्लैंड को आखिरी दिन 350 रन बनाने होंगे.
टूट-फूट, दरारें और ब्लाकबस्टर फिनिश, केएल राहुल ने बताया पहले टेस्ट मैच में आखिरी दिन क्या होगा
राहुल और पंत के शतक पर गदगद हुए संजीव गोएनका, ऐसी बात लिखकर दिया रिएक्शन