24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉर्ड्स में तेंदुलकर को मिले दो-दो सम्मान, घंटी बजाकर की तीसरे टेस्ट की शुरुआत

IND vs ENG: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लॉर्ड्स के मैदान पर दो सम्मान दिए गए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले इस मैदान के संग्रहालय में सचिन की तस्वीर स्थापित की गई है. सचिन के हाथों से ही इसका अनावरण कराया गया. इसके बाद सचिन ने ही घंटी बजाकर तीसरे टेस्ट की शुरुआत की घोषणा की. यह पहली बार है कि जब सचिन ने घंटी बजाई है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

IND vs ENG: क्रिकेट का मक्का कहे जाने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड गुरुवार को एक यादगार पल का गवाह बना जब खेल जगत के सबसे प्रसिद्ध व्यक्तित्वों में से एक, सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की शुरुआत के लिए आधिकारिक तौर पर पांच मिनट के लिए घंटी बजाई. एक ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने क्रिकेट के लगभग हर संभव मुकाम को छुआ है, यह आश्चर्यजनक रूप से पहली बार था और इसने खेल में उनकी स्थायी विरासत में एक और आयाम जोड़ दिया. इससे पहले तेंदुलकर को यहां एक और सम्मान दिया गया. लॉर्ड्स संग्रहालय में तेंदुलकर की तस्वीर का उन्हीं के हाथों अनावरण कराया गया. Tendulkar received two honors at Lords started third test by ringing bell

सचिन के नाम पर ही है सीरीज का नाम

वैसे तो घंटी बजाकर खेल को शुरू करने की परंपरा शुरुआत से ही है, जिसमें खेल जगत के पूर्व दिग्गज, अधिकारी और दिग्गज शामिल होते हैं, लेकिन तेंदुलकर की घंटी बजाने की बारी एक खास समागम का प्रतीक थी. इस महान भारतीय खिलाड़ी ने एक टेस्ट मैच के लिए बेल बजाई, जो उनके नाम पर बनी सीरीज का हिस्सा है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का नाम इसके मौजूदा संस्करण से पहले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रखा गया था. पहले इसे पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था. अब सीरीज जीतने वाले कप्तान को पटौदी मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे पटौदी का नाम भी इस सीरीज से जुड़ा रहेगा.

इस अवसर पर, तेंदुलकर को इससे पहले लॉर्ड्स संग्रहालय में एक निजी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, जहां उन्होंने पूर्व एमसीसी अध्यक्ष मार्क निकोलस के साथ अपनी तस्वीर का अनावरण किया. यह तस्वीर अब इस प्रतिष्ठित स्थल पर महान खिलाड़ियों के बीच अपनी जगह बना चुकी है, जिससे क्रिकेट के आध्यात्मिक केंद्र में मास्टर ब्लास्टर की विरासत और मजबूत हुई है. यह उस व्यक्ति के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि थी जिसकी बल्लेबाजी कला ने दो दशकों से भी ज्यादा समय तक खेल पर अविश्वसनीय छाप छोड़ी है.

बुमराह ही वापसी से भारतीय टीम हुई मजबूत

तेंदुलकर के नाम टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है और उन्होंने दोनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा मैच भी खेले हैं. इसके अलावा, उनके नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक (100) और सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (51) भी हैं. तेंदुलकर ने एक ही दिन में दो प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किए, जिससे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में एक और संभावित क्लासिक के लिए मंच तैयार हो गया. 1-1 की बराबरी पर चल रही सीरीज के साथ, इंग्लैंड और भारत दोनों के पास हासिल करने के लिए बहुत कुछ है. जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की वापसी इस रोमांचक मुकाबले में रोमांच का एक और स्तर जोड़ेगी. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीता, लेकिन इस बार उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बुमराह ने भारतीय एकादश में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली और एजबेस्टन में 336 रनों की विशाल जीत दर्ज करने वाली टीम में एकमात्र बदलाव थे. इस बीच, आर्चर ने जोश टंग की जगह ली.

ये भी पढ़ें…

ट्रेंट बोल्ट ने गेंद ही नहीं बल्ले से भी मचाई तबाही, अंतिम ओवरों में दनादन छक्के मारकर दिलाई जीत

इटली ने इस टीम को हराकर किया उलटफेर, पहली बार टी20 वर्ल्डकप क्वालिफाई करने के नजदीक पहुंची

मौजूदा दौर में कौन है दुनिया का बेस्ट बॉलर? 10 में से 10 नंबर देकर शाहीन अफरीदी ने बताया नाम

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel