IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में चैम्पियंस लीग टी10 के कमिश्नर चेतन शर्मा ने हाल ही में एक प्रेस बातचीत के दौरान दो अहम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पहला सवाल था टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुई तनातनी, और दूसरा भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से आराम देने का फैसला. चेतन शर्मा ने दोनों मामलों पर भारतीय टीम मैनेजमेंट का समर्थन किया.
गंभीर और क्यूरेटर के बीच विवाद पर बोले चेतन शर्मा
ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ग्राउंड क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच अभ्यास पिच को लेकर विवाद सामने आया. बताया जा रहा है कि गंभीर को पिच के निरीक्षण की अनुमति नहीं दी गई थी, जिससे वे नाराज हो गए और उन्होंने क्यूरेटर के प्रति नाराजगी जाहिर की. घटना के दौरान गंभीर उग्र होते दिखाई दिए और उन्होंने उंगली दिखाते हुए फोर्टिस से कहा, “आप हमें मत बताइए कि हमें क्या करना है.”

घटना के बाद भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और ली फोर्टिस से शांतिपूर्वक बातचीत की. उनके साथ भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट भी मौजूद थे. हालांकि फोर्टिस इस पूरे मसले पर ज्यादा कुछ कहने से बचते नजर आए और सिर्फ इतना बोले, “मुझे उनके साथ खुश रहना जरूरी नहीं है. आप उनसे पूछिए, मुझे नहीं पता.”
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए चेतन शर्मा ने कहा, “ये बहुत अनुभवी कोच हैं और टीम मैनेजमेंट अच्छा काम कर रहा है. वे इस तरह की चीजें संभाल सकते हैं. इसमें कोई समस्या नहीं है.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय थिंक टैंक पर उन्हें पूरा भरोसा है और मैदान से जुड़ी ऐसी छोटी मोटी बातों को तूल नहीं देना चाहिए.
IND vs ENG: बुमराह की फिटनेस जरूरी
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पांचवें और निर्णायक टेस्ट से जसप्रीत बुमराह को बाहर रखने के फैसले पर भी चेतन शर्मा ने खुलकर बात की. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत के इस स्टार गेंदबाज की लंबी अवधि की फिटनेस किसी एक मैच से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा, “अंत में हमें उसे ब्रेक देना ही था. हम बुमराह का करियर खराब नहीं कर सकते. वह ब्रेक का हकदार है. मेडिकल रिपोर्ट पहले दिन से ही सबके पास थी. सबको पता था कि वह तीन टेस्ट ही खेलेगा.”

चेतन शर्मा ने यह भी कहा कि इस फैसले को लेकर जो शोर मचाया जा रहा है, वह बेवजह है. “मुझे नहीं पता कि इस पर इतना हंगामा क्यों हो रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. उसे आराम चाहिए, और यह एक जिम्मेदार फैसला है.”
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जिस टेस्ट मैच में बुमराह नहीं खेले थे, उस मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी. “देखिए, चाहे कोई खिलाड़ी हो या नहीं, भारतीय टीम ने उस टेस्ट को जीता जिसमें बुमराह नहीं थे. मैं एक क्रिकेटर के तौर पर यही देखना चाहूंगा कि बुमराह लंबे समय तक फिट रहें बजाय इसके कि वो एक टेस्ट खेलें और फिर छह से आठ महीने तक बाहर रहें.”
अंत में चेतन शर्मा ने कहा कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट इस तरह के फैसलों में सबसे सही स्थिति में होते हैं क्योंकि वे ही जवाबदेह होते हैं. “प्रशासन और चयनकर्ता इन फैसलों के लिए जिम्मेदार हैं और वही सबसे बेहतर जानते हैं. मैं जवाबदेह नहीं हूं, वे हैं. और मुझे लगता है कि वे जो कर रहे हैं, वह बिल्कुल सही कर रहे हैं.”
ये भी पढे…
‘जस्सी भाई मैं किसे…’ IND vs ENG टेस्ट मैच को लेकर सिराज का बुमारह को स्पेशल मैसेज
चिढ़ाते-उकसाते हुए ऐसा क्या बोले प्रसिद्ध कि आग बबूला हो जो रूट, कृष्णा ने खुद खोला राज