Ind vs Eng, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने टीम इंडिया की ओर से अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्हें भारतीय टीम में आकाश दीप की जगह मौका मिला है. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है और इस मैदान से जुड़ी एक बेहद खास कहानी एक बार फिर दोहराई गई है, जिसमें अंशुल का कनेक्शन महान अनिल कुंबले के साथ जुड़ रहा है.
35 साल बाद मैनचेस्टर में भारतीय खिलाड़ी का डेब्यू
अंशुल कंबोज से पहले 1990 में अनिल कुंबले ने इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद करीब 35 सालों तक मैनचेस्टर के इस मैदान पर किसी भी भारतीय खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला था. अब 2025 में अंशुल कंबोज ने न केवल यह दुर्लभ मौका हासिल किया, बल्कि उन्होंने अपनी उपलब्धियों से इस डेब्यू को और भी खास बना दिया.
IND vs ENG: कुंबले और कंबोज
अनिल कुंबले और अंशुल कंबोज के बीच सिर्फ मैनचेस्टर कनेक्शन ही नहीं, बल्कि एक और अनोखा रिकॉर्ड साझा है. कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में एक ही पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. ठीक इसी तरह, अंशुल कंबोज ने 2024 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केरल के खिलाफ एक मैच की पारी में सभी 10 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. दोनों गेंदबाजों ने अलग-अलग समय में, अलग-अलग प्रारूप में, लेकिन समान उपलब्धि हासिल की है एक पारी में 10 विकेट.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कंबोज का प्रदर्शन
कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में अब तक कुल 24 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 79 विकेट हासिल किए हैं. वहीं लिस्ट ए मैचों में भी उनका जलवा देखने को मिला है. उन्होंने 25 मैचों में 40 विकेट लिए हैं. जबकि टी20 मैचों में 34 विकेट लिए हैं. अंशुल कंबोज को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव भी है. उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5 विकेट हासिल किए.

डेब्यू से उम्मीदें और भविष्य की राह
मैनचेस्टर टेस्ट के जरिए अंशुल कंबोज को खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिला है. जिस तरह का रिकॉर्ड उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खड़ा किया है, उससे यह साफ है कि उनमें लंबी रेस का घोड़ा बनने की काबिलियत है. टीम मैनेजमेंट और फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, और अगर वह इस मौके को भुना पाए, तो भारतीय टेस्ट टीम में उनकी जगह मजबूत हो सकती है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत के लिए अंशुल कंबोज का डेब्यू, भारत ने किए तीन बदलाव
Andre Russell: मैदान पर अब नहीं दिखेगा रसेल पॉवर, आखिरी मैच मेंं लगाए तूफानी छक्के
WATCH VIDEO: क्रिकेट इतिहास का वो पल जब बेटे ने पिता की बॉल पर लगाया सिक्स, फैंस भी हुए खुश