IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. इंग्लैंड ने जहां शुरुआती बढ़त बना ली है, वहीं भारत वापसी की फिराक में है. इसी सिलसिले में चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया ने मैदान के बाहर एक यादगार और उत्साहवर्धक पल जिया, जब उन्होंने इंग्लैंड के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस मुलाकात के वीडियो और तस्वीरें बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं. क्या यह खास अनुभव भारतीय खिलाड़ियों को अगले मैच के लिए प्रेरणा देगा?
क्रिकेट और फुटबॉल का संगम
मैनचेस्टर के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के ट्रेनिंग ग्राउंड कैरिंगटन में जब भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची, तो माहौल बेहद गर्मजोशी से भरा हुआ था. शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी यूनाइटेड के दिग्गजों से मिले और उनके साथ हल्के-फुल्के अंदाज में फुटबॉल खेलते नजर आए.

इस खास मौके पर गिल की मुलाकात यूनाइटेड के मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडीस से हुई, वहीं सिराज को डिफेंडर हैरी मैगुइरे को मजाकिया अंदाज में गेंदबाजी करते देखा गया. इसके अलावा, बुमराह और मेसन माउंट के बीच फुटबॉल और क्रिकेट के अनुभव साझा होते दिखे. खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की जर्सी भी बदली जो स्पोर्ट्समैनशिप और आपसी सम्मान की मिसाल मानी जाती है.

यह नजारा ना सिर्फ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना, बल्कि भारतीय टीम के लिए मानसिक रूप से यह पल सुकून और एनर्जी से भरा रहा. तीसरे टेस्ट की कड़ी हार के बाद यह दोस्ताना माहौल शायद खिलाड़ियों को नई ऊर्जा दे.
IND vs ENG: भारत के लिए चौथा टेस्ट निर्णायक
फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज में जीता था, लेकिन दूसरे टेस्ट में भारत ने एजबेस्टन में जबरदस्त वापसी की. तीसरे टेस्ट में रोमांच चरम पर था, लेकिन भारत को केवल 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
अब चौथा टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम हो गया है. अगर टीम इंडिया मैनचेस्टर में जीत दर्ज कर पाती है, तो सीरीज बराबरी पर आ जाएगी और अंतिम टेस्ट निर्णायक हो जाएगा. इस नाजुक मोड़ पर खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होना जरूरी है, और मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ यह हल्का-फुल्का अनुभव शायद टीम इंडिया को वह संबल दे सकता है जिसकी उन्हें जरूरत है.
टीम के कप्तान और कोचिंग स्टाफ भी इस विजिट को सकारात्मक मानते हैं, क्योंकि लंबे दौरे के बीच ऐसी गतिविधियाँ खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तरोताजा करने में मदद करती हैं.
ये भी पढे…
IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को एक और झटका, यह ऑलराउंडर हुआ टीम से बाहर