23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत को जीत का इंतजार, 1936 से नहीं जीता कोई भी टेस्ट मैच

IND vs ENG Test Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अगला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना है, जहां भारत का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है. 1936 से अब तक भारत ने इस मैदान पर 9 टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन एक भी जीत दर्ज नहीं की. 4 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. यह ऐतिहासिक आंकड़ा इस बात की गवाही देता है कि ओल्ड ट्रैफर्ड भारत के लिए अब तक एक 'दुर्भाग्य का किला' साबित हुआ है.

IND vs ENG Test Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज जारी है. अभी तक इस सीरीज के 3 मुकाबले हो चुके हैं और टीम इंडिया 1-2 से सीरीज में पीछे चल रही है. इस टेस्ट सीरीज का अगला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है. इस ग्राउंड पर टेस्ट फॉर्मेट में भारत को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. 

इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत ने 1936 से लेकर अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है, जो कि एक ऐतिहासिक और चौंकाने वाला आंकड़ा है. भारत ने अब तक मैनचेस्टर में 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे हैं. यह मैदान इंग्लैंड के लिए हमेशा से भाग्यशाली रहा है और भारत के लिए एक ‘दुर्भाग्य का गढ़’ बन चुका है.

IND vs ENG: मैनचेस्टर में दोनों टीमों के आकड़े

टीमपरिणामअंतरविरोधी टीमप्रारंभ तिथि
भारतड्राइंग्लैंड25 जुलाई 1936
भारतड्राइंग्लैंड20 जुलाई 1946
भारतहारापारी और 207 रन सेइंग्लैंड17 जुलाई 1952
भारतहारा171 रन सेइंग्लैंड23 जुलाई 1959
भारतड्राइंग्लैंड5 अगस्त 1971
भारतहारा113 रन सेइंग्लैंड6 जून 1974
भारतड्राइंग्लैंड24 जून 1982
भारतड्राइंग्लैंड9 अगस्त 1990
भारतहारापारी और 54 रन सेइंग्लैंड7 अगस्त 2014
Old Trafford Ground
Ind vs eng: मैनचेस्टर में भारत को जीत का इंतजार, 1936 से नहीं जीता कोई भी टेस्ट मैच 3

मैनचेस्टर में सीरीज बराबरी का मौका

इस बार भारत की नजर सिर्फ टेस्ट सीरीज में बराबरी पर नहीं, बल्कि मैनचेस्टर के सूखे को खत्म करने पर भी है. टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है, और कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम मजबूत दिखाई दे रही है.

हाल ही में लॉर्ड्स टेस्ट में मिली करीबी हार ने भारतीय टीम को झटका जरूर दिया है, लेकिन पूर्व कोच रवि शास्त्री और कई पूर्व क्रिकेटरों ने विश्वास जताया है कि अगर भारत थोड़ी सूझबूझ के साथ खेले, तो मैनचेस्टर में इतिहास रचा जा सकता है.

इस मैदान पर टेस्ट में पिछली बार इंग्लैंड और भारत 2014 में आमने-सामने आए थे. जिस मैच को भारत एक पारी और 54 रन से हार गया था. इसको बाद 2021 में दोनों टीमों को खेलना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वो मुकाबला रद्द हो गया था. ऐसे में अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारत 89 साल का इंतजार खत्म कर पाएगा या एक बार फिर मैनचेस्टर का मैदान हाथ से फिसल जाएगा.

क्या 2025 में इतिहास बदलेगा?

अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हुआ है कि क्या इस 89 साल के सुखे को भारत 2025 में खत्म कर पाएगा. इसका जवाब जल्द ही मिलने वाला है, लेकिन इतना तय है कि यह मुकाबला सिर्फ एक टेस्ट मैच नहीं, बल्कि भारत की क्रिकेटिंग विरासत में एक नया अध्याय जोड़ने का मौका होगा. क्योकि भारत को सीरीज बराबर करने के लिए मैनचेस्टर में जीत जरूरी है.

ये भी पढे…

IND vs ENG: रवि शास्त्री ने बताया लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार का कारण, इस खिलाड़ी की गलती टर्निंग प्वाइंट!

West Indies Player Retirement: वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी का क्रिकेट से संन्यास, तारीख का ऐलान

IND W vs ENG W: इतिहास रच दिया! इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का सबसे बड़ा रन चेज, इस खिलाड़ी ने किया धमाल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel