24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिल, पंत से लेकर राहुल और जडेजा तक, सभी के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, देखें लिस्ट

IND vs ENG: भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से 4 अगस्त 2025 तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के रूप में खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद यह सीरीज भावनात्मक रूप से खास होगी. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और सिराज जैसे खिलाड़ियों के पास बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.

IND vs ENG: भारत का इंग्लैंड दौरा फैंस के लिए खास होने जा रहा है. जहां एक ओर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को पचा पाना भावनात्मक रूप से कठिन होगा, वहीं दूसरी ओर कई भारतीय सितारों के लिए बड़े-बड़े मील के पत्थर इस सीरीज में सामने हैं. इन उपलब्धियों तक पहुंचने का रास्ता सिर्फ एक है कि अपनी पूरी जान लगाकर खेलना और इतिहास रचना. पांच मैचों की यह सीरीज 20 जून से 4 अगस्त 2025 के बीच खेली जाएगी, जिसमें क्रमशः मैच हेडिंग्ले (लीड्स), एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स और द ओवल (लंदन), और ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में खेले जाएंगे. इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के पास कई कीर्तिमान रचने का मौका होगा. 

2000 टेस्ट रन पूरे करेंगे कैप्टन गिल

शुरुआत करते हैं कप्तान शुभमन गिल से. वे भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी के नव-नियुक्त लीडर हैं. उन्हें 2,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 107 रनों की जरूरत है. अभी तक खेले 32 टेस्ट में गिल ने 35.05 की औसत से 1,893 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 128 है. हालांकि गिल का इंग्लैंड में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. तीन मैचों की छह पारियों में उन्होंने केवल 88 रन बनाए हैं. अब इस सीरीज में उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद होगी. 

जायसवाल के पास दोहरा मौका

यशस्वी जायसवाल 23 वर्षीय एक और युवा खिलाड़ी भी 2,000 टेस्ट रन से केवल 202 रन दूर हैं. उन्होंने अब तक 19 टेस्ट में 52.88 की औसत और 65 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 1,798 रन बनाए हैं. उनके नाम चार शतक और 10 अर्धशतक हैं, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 214* है. हालांकि इंडिया ए के लिए अब तक प्रैक्टिस मैचों में जायसवाल का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है (चार पारियों में केवल एक अर्धशतक), लेकिन फैंस उम्मीद करेंगे कि वह इंग्लैंड की नई गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना करें. 

उन्होंने पिछले साल घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दो दोहरे शतक और तीन अर्धशतक जमाते हुए 712 रन बनाए थे और जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दी थीं. जायसवाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3,000 रन के आंकड़े से भी केवल 464 रन दूर हैं. उन्होंने अब तक खेले 43 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 59 पारियों में 46.10 की औसत से 2,536 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं.

केएल राहुल के पास 9000 इंटरनेशनल रन पूरा करने का मौका

टीम के सबसे सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल, 9000 अंतरराष्ट्रीय रनों से केवल 435 रन दूर हैं. सभी फॉर्मेट्स में उन्होंने बेहतरीन लय हासिल की है और वह पुराने आत्मविश्वास तथा आक्रामकता के साथ लौटते नजर आ रहे हैं, जिसने उन्हें कभी फैंस का फेवरेट बनाया था. हालांकि, राहुल के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी एक चिंता रही है, लेकिन वह इस बार सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच में 116 और 51 रन की पारियां खेलकर शानदार तकनीक और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया है. 215 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 248 पारियों में राहुल ने अब तक 8,565 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 39.10 का रहा है. उनके नाम कुल 17 शतक और 57 अर्धशतक हैं, सर्वोच्च स्कोर 199 है.

पंत की वापसी भी रिकॉर्ड का कर रही इंतजार

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल में खराब प्रदर्शन किया (सिर्फ अंतिम लीग मैच में एक शतक छोड़कर) और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी 255 रन और सिर्फ एक अर्धशतक बनाए. हालांकि उपकप्तान पंत अब इंग्लैंड के खिलाफ अपने काउंटर-अटैकिंग अंदाज को फिर से दिखाना चाहेंगे. पंत अपने 3,000 टेस्ट रनों से सिर्फ 52 रन दूर हैं . ऋषभ ने अब तक 43 टेस्ट में 75 पारियों में 42.11 की औसत और 73.62 की स्ट्राइक रेट से 2,948 रन बनाए हैं. उन्होंने छह शतक लगाए हैं, जिनमें से दो इंग्लैंड में आए हैं, साथ ही उनके नाम 15 अर्धशतक और सर्वोच्च स्कोर 159* है. विदेशी पिचों पर वह भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार हैं और अब टीम के उपकप्तान होने के नाते वह थोड़ी सतर्कता के साथ अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहेंगे.

जडेजा भी 7000 रन पूरे करने के करीब

हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, जो अब रोहित और विराट की गैरमौजूदगी में टीम के अनुभवी स्तंभों में से एक हैं. जडेजा अपने 7,000 अंतरराष्ट्रीय रनों से केवल 309 रन दूर हैं. उन्होंने अब तक 358 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 296 पारियों में 32.32 की औसत से 6,691 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 175* है. पिछले दौरे में इंग्लैंड में एक शतक लगा चुके जडेजा अगर लगातार बल्लेबाजी का मौका पाते हैं, तो वह इस आंकड़े को पार कर सकते हैं.

सिराज के पास दोहरा शतक लगाने का मौका

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जो टीम की विदेशी सफलता में एक अहम लेकिन अक्सर अनदेखे नायक रहे हैं. डीएसपी सिराज अपने 200 अंतरराष्ट्रीय विकेट से सिर्फ 15 विकेट दूर हैं. उन्होंने अब तक 96 मैचों में 28.28 की औसत से 185 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/15 रहा है. इंग्लैंड में उन्होंने 11 मैचों में 27 विकेट झटके हैं, ऐसे में यह उपलब्धि भी इस सीरीज में संभव है.

वर्ल्ड कप 2025 IND vs PAK: 5 अक्टूबर को इस मैदान पर होगा मुकाबला, ऐसा पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया की WTC 2025 फाइनल में हार का IPL 2025 कनेक्शन, मिचेल जॉनसन ने हेजलवुड पर साधा निशाना

डेब्यू मैच में गेंदबाज की भयानक पिटाई, बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड, 4 ओवर में लुटा दिए इतने रन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel