IND vs ENG Test Sunil Gavaskar On Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. मैनचेस्टर टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बना हुआ है, और इसी बीच पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के बयान ने नई बहस छेड़ दी है. गावस्कर ने दो टूक कहा है कि खिलाड़ी इंग्लैंड छुट्टियां मनाने नहीं आए हैं, जिससे माना जा रहा है कि उनका निशाना सीधे बुमराह पर था. टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है और चौथे टेस्ट में हार का मतलब होगा इंग्लैंड के हाथों सीरीज गंवाना. ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट के लिए बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी अब बेहद जरूरी मानी जा रही है.

IND vs ENG: छुट्टियां मनाने नहीं आए हैं खिलाड़ी
लॉर्ड्स में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. अब चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड अब तक खराब रहा है, टीम ने यहां कभी कोई टेस्ट नहीं जीता है. इस अहम मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या जसप्रीत बुमराह इस मैच में खेलेंगे या फिर उन्हें आराम दिया जाएगा.
इसी मुद्दे पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में गावस्कर ने कहा कि “कोई भी सुपरस्टार ब्रेक नहीं ले सकता. खिलाड़ी छुट्टियां मनाने नहीं आए हैं.” इस बयान को बुमराह के संदर्भ में देखा जा रहा है क्योंकि सीरीज से पहले ही तय था कि बुमराह केवल तीन टेस्ट ही खेलेंगे, ताकि उनका वर्कलोड मैनेज किया जा सके.
क्या मैनचेस्टर में खेलेंगे बुमराह?
जसप्रीत बुमराह ने अब तक इस सीरीज में तीन में से दो टेस्ट खेले हैं. लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने पारी में पांच-पांच विकेट लिए, लेकिन भारत को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं एजबेस्टन टेस्ट, जिसमें बुमराह नहीं खेले, वहां भारत को जीत मिली. यह आंकड़ा अब एक दिलचस्प बहस का कारण बन गया है.
हालांकि, अब जब सीरीज दांव पर है और मैनचेस्टर टेस्ट निर्णायक बन सकता है, टीम इंडिया को अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज की जरूरत है. अगर भारत यह मैच हारता है तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह को आराम नहीं, बल्कि मैदान पर उतरना होगा चाहे वर्कलोड कोई भी हो.
ये भी पढे…
RCB को जीताने वाले इस खिलाड़ी ने टीम बदली, जानें क्या है कारण
PCB में घोटाले की पटकथा, ये शख्स डकार गया 595 करोड़
ICC: क्या टेस्ट क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव? आईसीसी एजीएम में अहम फैसलों पर टिकी निगाहें