23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कब और कहां फ्री में देख पाएंगे IND vs ENG टेस्ट सीरीज? पहले मैच में ऐसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

IND vs ENG 1st Test Live Streaming Details: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज 20 जून से लीड्स में हो रही है, जिससे WTC 2025-27 चक्र का आगाज होगा. शुभमन गिल की कप्तानी में एक नई भारतीय टीम इंग्लैंड में ऐतिहासिक सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से लाइव स्ट्रीम होगा.

IND vs ENG 1st Test Live Streaming Details: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज शुक्रवार, 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में होने जा रही है. इस मुकाबले से दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत करेंगी. भारतीय टीम एक नए युग की शुरुआत कर रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत उप-कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. इंग्लैंड की तेज और चुनौतीपूर्ण पिचों पर भारत का रिकॉर्ड ऐतिहासिक रूप से कमजोर रहा है, इसलिए इस युवा टीम के सामने कड़ा इम्तिहान होगा. 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना संजोए भारतीय टीम इस नई चुनौती के लिए तैयार है. शुभमन गिल की अगुवाई में एक युवा और नया रूप लिए टीम इंडिया मैदान में उतरेगी, जहां उसका सामना बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लिश टीम से होगा. इस अहम मुकाबले से जुड़ी सभी डिटेल ऐसी हैं.  

लीड्स मौसम रिपोर्ट: पहले दिन भीषण गर्मी, फिर तेज हवाओं और बादलों का खेल

AccuWeather की मानें तो पूरे टेस्ट मैच के दौरान बारिश की संभावना बेहद कम है. टेस्ट का पहला दिन सीरीज का सबसे गर्म दिन रहेगा, जिसमें पारा 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि दूसरे दिन भी तापमान लगभग इतना ही रहेगा, लेकिन 17 किमी/घंटा की रफ्तार से दक्षिणी हवाएं खेल को प्रभावित कर सकती हैं. रविवार यानी तीसरे दिन लीड्स में बादल छाए रहने की संभावना है और 91% क्लाउड कवर के साथ तेज हवाएं 54 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं. चौथे और पांचवें दिन हल्की ठंडक रहेगी, तापमान गिरकर 21-23 डिग्री तक आ सकता है. (Leeds Weather Report)

हेडिंग्ले पिच रिपोर्ट: पहले दिन गेंदबाजों को मदद, बाद में बल्लेबाजों का बोलबाला

लीड्स आमतौर पर टेस्ट सीरीज के बीच का स्थल होता है, लेकिन इस बार यहां पहला टेस्ट खेला जा रहा है. ग्राउंड्समैन रिचर्ड रॉबिन्सन के मुताबिक, पहले दिन पिच पर सीम मूवमेंट और उछाल देखने को मिल सकता है. हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती जाएगी. वैसे भी मैच की पूर्व संध्या पर पिच पूरी हरी नजर आ रही थी. ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड की टीम ने 22 मैचों में टॉस जीतकर 15 बार पहले गेंदबाजी चुनी, जिनमें से 9 बार उन्हें जीत मिली. वहीं पहले बल्लेबाजी करने पर ज्यादातर बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टॉस का फैसला इस मैच में अहम भूमिका निभा सकता है. (Headingley Pitch Report)

हेडिंग्ले में भारत का रिकॉर्ड: मिश्रित रहा सफर

भारत ने 1952 में इस मैदान पर पहली बार टेस्ट खेला था और सात विकेट से हार का सामना किया था. तब से अब तक भारत ने यहां सात मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो में जीत दर्ज की है. एक 1986 में कपिल देव की कप्तानी में और दूसरी 2002 में सौरव गांगुली के नेतृत्व में. इस मैदान पर भारत की पिछली उपस्थिति 2021 में थी, जब विराट कोहली की कप्तानी में टीम को एक पारी और 76 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

पहला टेस्ट कब और कहां होगा?

तारीख: 20 से 24 जून, 2025
स्थान: हेडिंग्ले स्टेडियम, लीड्स
टॉस: दोपहर 3:00 बजे
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से मैच शुरू होगा.

मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.

लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

भारतीय फैंस JioCinema और Disney+ Hotstar ऐप या वेबसाइट पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.

फ्री में कहां देखें IND vs ENG पहला टेस्ट?

डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) चैनल पर इस मुकाबले का फ्री में सीधा प्रसारण किया जाएगा.

IND vs ENG सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

​भारत का पूरा स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.

इंग्लैंड टीम पहले टेस्ट के लिए: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जोश टोंग, क्रिस वोक्स.

‘मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं’, जेम्स एंडरसन ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का भविष्य

करुण नायर और जितेश शर्मा ने टीम छोड़ने का किया फैसला, अगले सीजन यहां से खेलेंगे, रिपोर्ट

‘BCCI बड़ी गलती कर चुका, अब दोबारा ये न करे’, सुदर्शन से पहले इस खिलाड़ी को मौका दो; मोहम्मद कैफ

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel