IND vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट के पांचवें दिन 82वें ओवर में रवींद्र जडेजा के खिलाफ आक्रामक रूख अपना कर मैच को जल्दी जीतने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें लगा कि भारत विकेट की तलाश में अपने स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी पर लगा सकता है. जीत के लिए 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुभवी जो रूट और विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ सतर्कता से बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम लक्ष्य के काफी करीब थी. स्मिथ ने हालांकि जडेजा के खिलाफ दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम को पांच विकेट से यादगार जीत दिलाई. This English batsman was scared of Bumrah wanted to finish game before new ball
बुमराह से था इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बड़ा खतरा
जेमी स्मिथ ने ईएसपीनक्रिकइंफो से कहा, ‘उस समय टीम को ज्यादा रन की जरूरत नहीं थी. उस समय बुमराह के गेंदबाजी पर आने की संभावना कम थी लेकिन क्रिकेट में आप किसी भी चीज को लेकर पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हो सकते.’ इंग्लैंड का स्कोर उस समय पांच विकेट पर 355 रन था और टीम प्रबंधन को लगा कि अगर भारतीय कप्तान शुभमन गिल बुमराह को गेंद थमाते है तो विकेट गंवाने का खतरा होगा.
England win the opening Test by 5 wickets in Headingley#TeamIndia will aim to bounce back in the 2nd Test
— BCCI (@BCCI) June 24, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvIND pic.twitter.com/9YcrXACbHn
8 विकेट गंवाने के बाद टीम पर होता है दबाव
उन्होंने कहा, ‘आप नहीं जानते कि क्या होगा. मैं हमेशा अपनी टीम का समर्थन करता हूं लेकिन कुछ अच्छी गेंदें हो सकती हैं और अचानक आप 8 विकेट गंवाने के बाद दबाव में हो सकते हैं। ऐसे में मैंने मैच को जल्दी खत्म करने का फैसला किया.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि एक नयी गेंद आने वाली है और विकेट गिरने पर क्रिस वोक्स को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता लेकिन अगर मैं कुछ बड़े शॉट मार सका तो यह नौबत ही नहीं आयेगी.’
अंतिम दिन भारत ने विकेट के लिए जी तोड़ मेहनत की
स्मिथ ने यह भी कहा कि भारत ने अंतिम दिन विकेट चटकाने की पूरी कोशिश की लेकिन इंग्लैंड ने चीजों को सरल रखते हुए (आक्रामक और रक्षात्मक खेल का मिश्रण) बल्लेबाजी के लिए आसान परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने चौथी पारी में बेन डकेट (149), जैक क्राउली (65), जो रूट (53 नाबाद) और जेमी स्मिथ (44 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी से आसान जीत दर्ज की. भारत अब दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटा है. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वर्कलोड कम करने के लिए बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
KL Rahul को बल्लेबाजी में इतना आक्रामक किसने बनाया, रोहित शर्मा ने बताया उसका नाम
गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे सिराज, आखिर क्यों प्रबंधन ने उठाया यह कदम