24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टिम साउदी ने गिल पर बोला हमला तो शास्त्री ने लगा दी क्लास, तीसरे दिन के ड्रामे से जुड़ा है मामला

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन मैदान एक गर्मा-गर्मी देखने को मिली. भारती की पहली पारी के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज समय बर्बाद कर रहे थे. ऐसे में शभमन गिल सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली से भिड़ गए. दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई. इस मामले के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच टीम साउदी ने गिल पर निशाना साधा. चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने साउदी पर हमला बोला.

IND vs ENG: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच टिम साउथी पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लेकर दोहरे मापदंड का आरोप लगाने के लिए पलटवार किया. लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शाम के समय माहौल गरमा गया. शास्त्री की यह टिप्पणी लंदन में चौथे दिन का खेल शुरू होने से कुछ क्षण पहले आई. भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 387 रनों के स्कोर के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 2/0 से शुरू की. शनिवार को मैच के आखिरी ओवर में गिल उस समय एक तीखे तेवर में आ गए जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने दो बार जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करने से रोका. कैमरे में कैद हुआ कि 25 वर्षीय गिल पहले क्रॉली पर शब्दों के बाण चला रहे थे और फिर बल्लेबाज पर टूट पड़े, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई. Tim Southee attacked Gill Shastri scolded him

जैक क्रॉली कर रहे थे टाइम पास

दूसरे मामले में, तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के एकमात्र ओवर की चौथी गेंद पर, बुमराह की लेंथ बॉल को डिफेंड करते हुए क्रॉली की उंगलियां चोटिल हो गईं. उन्होंने तुरंत अपने दस्ताने उतार दिए और फिजियो को बुलाया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने कोई सहानुभूति नहीं दिखाई और उन पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया. गिल के कृत्य से प्रभावित न होते हुए साउदी ने भारतीय कप्तान पर निशाना साधा और कहा कि मैच के दूसरे दिन उन्होंने भी ऐसा ही किया था. साउदी गिल की उस बात का जिक्र कर रहे थे, जब भारतीय कप्तान फिजियो ले रहे थे.

साउदी ने शुभमन गिल को लिया आड़े हाथों

साउदी ने दिन का खेल खत्म होने पर कहा, ‘दोनों टीमों को अंत तक जोश में देखना हमेशा रोमांचक होता है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि कल जब शुभमन गिल दिन के बीच में फिजियो करवाने के लिए लेट रहे थे, तो वे किस बात की शिकायत कर रहे थे. जाहिर है, दिन के अंत में ऐसा होना खेल का ही हिस्सा है. दिन खत्म करने का यह एक रोमांचक तरीका है.’ लॉर्ड्स में चौथे दिन की शुरुआत में स्काई क्रिकेट से बात करते हुए शास्त्री ने गिल पर किए गए कटाक्ष के लिए इंग्लैंड खेमे पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह उनकी जगह होते तो वह भी यही करते.

शास्त्री ने लगा दी साउदी की क्लास

शास्त्री ने कहा, ‘अगर मैं भारतीय टोपी पहनता, तो मैं ये सब करता. हम इसे तमाशा कहते हैं. ये सब जायज है और आप ये सब चाहते हैं. आप बस ‘गुड मॉर्निंग…गुड इवनिंग’ कहकर घर नहीं जा सकते. थोड़ी-बहुत बहस ठीक है, बशर्ते आप हद पार न करें.’ मैच की बात करें तो केएल राहुल ने 100 और रवींद्र जडेजा ने लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया, जिससे भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के 387 रनों की बराबरी कर ली. जब राहुल और पंत (74) ने चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की, तब भारत पूरी तरह से नियंत्रण में था, लेकिन लंच के बाद दोनों बल्लेबाज आउट हो गए और बाकी की पूरी बल्लेबाजी क्रम बिखर गया. इंग्लैंड ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में सिर्फ एक ओवर बल्लेबाजी की और बिना किसी नुकसान के दो रन बनाए.

ये भी पड़ें…

वैभव हुए फ्लॉप तो आयुष म्हात्रे ने जड़ा शतक, टेस्ट मैच में भी टी20 वाले गुण, टीम इंडिया एक ही दिन में जड़े 450 रन

ऑनर्स बोर्ड पर नाम के चक्कर में हो गई पंत की कुर्बानी! केएल राहुल ने खोला राज

‘हिम्मत दिखाओ’, टाइम पास वाला ड्रामा करने पर  शुभमन गिल का रौद्र रूप आया सामने, देखें वीडियो

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel