23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘वो ऐसा ट्रम्प कार्ड, जिसे पांचों टेस्ट खिलाता’, भारत की प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी के न होने से हैरान दिग्गज

IND vs ENG 1st Day Indian Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स में हुई, जहां शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन बनाए. जायसवाल और गिल ने शतक जबकि उपकप्तान ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया, वहीं साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला. हालांकि पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर भारतीय प्लेइंग इलेवन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखे.

IND vs ENG 1st Day Indian Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो गई. लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से शुभमन गिल के कप्तानी युग की भी शुरुआत हो गई. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 ओवर में 3 विकेट खोकर ही 359 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक जड़े, तो उपकप्तान ऋषभ पंत ने फिफ्टी ठोकी. टीम इंडिया ने इस मैच में बिल्कुल युवा टीम उतारी, जिसमें साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर भारत की प्लेइंग इलेवन से संतुष्ट नहीं दिखे.  

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से कुलदीप यादव को बाहर किए जाने पर इंजीनियर ने हैरानी व्यक्त करते हुए भारतीय स्पिनर को ऐसा ‘ट्रम्प कार्ड’ बताया जिसे सीरीज के सभी पांच मैच में इस्तेमाल किया जाना चाहिए. भारत ने लीड्स के हेडिंग्ले में श्रृंखला के पहले मैच के लिए चार तेज गेंदबाजों और अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा के रूप में एकमात्र स्पिनर को चुना. इंजीनियर (87 वर्ष) ने शुरुआती टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को कहा, ‘‘मैं चाहता था कि कुलदीप यादव अंतिम एकादश में हों. वह जसप्रीत बुमराह के साथ आपका ‘ट्रम्प कार्ड’ है, मैं उसे चुनता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह एक बेहतरीन गेंदबाज है इसलिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उसे खेलने में दिक्कत होगी. इसलिए मैं उसे सभी पांच मैच में खिलाता.’’

Image 268
Kuldeep yadav celebrating wicket. Image: x.

गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं

भारत के लिए 1961 से 1975 के बीच 46 टेस्ट मैच खेलने वाले इंजीनियर ने नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने शुभमन को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि उसने इंग्लैंड में रन नहीं बनाए हैं या वह अपनी तकनीक के कारण इंग्लैंड में रन नहीं बना सकता है. लेकिन मैं इससे असहमत हूं क्योंकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है.’’

गिल ने सही फैसले लिए

वह 2025 इंडियन प्रीमियर लीग सत्र के दौरान गिल के नेतृत्व से विशेष रूप से प्रभावित थे जिसमें इस सलामी बल्लेबाज ने गुजरात टाइटन्स को एलिमिनेटर तक पहुंचाया था. इंजीनियर ने कहा, ‘‘शुभमन को आईपीएल के बाद यह कप्तानी मिली है. उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम की बहुत अच्छी कप्तानी की. मुझे लगा कि उन्होंने संयम दिखाया और सही फैसले लिए.’’

Cricket 2025 06 21T111828.938
Shubman gill after hitting century. Image: subhayan chakraborty/x

हेडिंग्ले टेस्ट का ऐसा रहा हाल

हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 359 रन बना लिए. कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी हुई. इससे पहले केएल राहुल (42 रन) और डेब्यू कर रहे बी. साई सुदर्शन (0) आउट हुए. 

सुबह के सत्र में राहुल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े और टीम को ठोस शुरुआत दी. दिन का अंत उपकप्तान ऋषभ पंत (65 रन*) और गिल की नाबाद 138 रन की साझेदारी के साथ हुआ. गिल और जायसवाल की पारियों ने यह संकेत दिया कि भारतीय बल्लेबाजी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद के युग में भी सुरक्षित हाथों में है. दोनों युवा बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए पुराने स्टार खिलाड़ियों की जगह भरने की काबिलियत दिखाई.

गजब! भिड़े और छितराए बैट्समैन, दो रन आउट के मौके मिले, लेकिन दोनों गंवाए और चार रन अलग दिए, देखें वीडियो

‘जब भी मैं शतक…’, इंग्लैंड के खिलाफ  सेंचुरी के बाद बोले यशस्वी, दिल के करीब वाली इस इनिंग को किया याद

ऋषभ पंत और दबाव जैसे दुश्मन, बेन स्टोक्स भी बेखौफ अंदाज पर हैरान, बस हंस ही सके, देखें वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel